Bihar Board BSTET Admit Card 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने स्टेट टीचर एबिलिटी टेस्ट (State Teacher Eligibility Test) 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य प्रशिक्षक योग्यता परीक्षा 2019 (Physical Education and Health Instructor Ability Test 2019) के लिए आवेदन किया था, वे अब बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर या इस लिंक https://admitcards.online-ap1.com/BSEB2019A/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग-इन करें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर एग्जाम डेट और एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी जरूरी चेक कर लें।

एग्जाम पैटर्न पर डालें एक नजर: बीएसटीईटी 2019 की परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी, जो सुबह 10:00 बजे शुरू होगी और 12:00 बजे समाप्त होगी। एग्जाम दिसंबर 2019 में संभावित हैं, हालांकि अभी तक एग्जाम की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। एग्जाम में मल्टिपल च्वॉइस प्रश्न होंगे। प्रश्न-पत्र दो भागों में बटा होगा, पहले भाग में 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे और दूसरे भाग में 50 विषय-विशेष के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

बता दें कि BSEB ने इस साल सितंबर में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा, शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य प्रशिक्षक योग्यता परीक्षा 2019 की घोषणा की थी। जबकि एसटीईटी के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्तियों की कुल संख्या 37,335 है, जिसमें पेपर- 1 (क्लास 9वीं और 10वीं) के लिए कुल 25,270 रिक्तियां और पेपर-2 (क्लास 11वीं और 12वीं) के लिए कुल 12,065 रिक्तियां शामिल हैं। हालांकि बोर्ड ने फिजिकल एजुकेशन / हेल्थ इंस्ट्रक्टर पद पर रिक्तियों की संख्या का खुलासा नहीं किया था।