Bihar Board BSEB 10th Matric Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के BSEB Class 10th exams 17 फरवरी से शुरू हुए थे, इस एग्जाम में लगभग 16.8 लाख छात्रों ने भाग लिया था। बिहार बोर्ड BSEB Class 10 results आज, 5 अप्रैल 2021 को दोपहर 3:30 बजे पर जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Check Here
BSEB ने 20 मार्च को ऑब्जेक्टिव टॉइप के प्रश्नों की आंसर की भी जारी की थी। आंसर की में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा सहित सभी विषयों में पूछे गए ऑब्जेक्टिव टॉइप के प्रश्नों के सही उत्तर हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 10 के प्रश्न पत्र में 50 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। ऑब्जेक्टिव टॉइप के उत्तर एक ओएमआर शीट पर दर्ज करते हैं और उनका मूल्यांकन अलग से किया जाता है। वे छात्र जो एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होगा। कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित होने के बाद कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
Bihar Board 10th Result 2021 live: check Updates Here
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सोमवार 5 अप्रैल, 2021 को दोपहर 3:30 बजे बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 की घोषणा करेंगे। बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर घोषित किया जाएगा।
Bihar Board 10th Result 2021 check here
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट जारी किया। बिहार बोर्ड ने मूल्यांकन शुरू होने के 23 दिन बाद रिजल्ट जारी कर दिया। इस वर्ष 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष (2020) कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। यानी इस बार करीब ढाई फीसदी कम छात्र पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है.
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस साल 12 लाख 93 हजार 054 छात्र पास हुए हैं. इनमें 6 लाख 16 हजार 536 लड़कियां और 6 लाख 76 हजार 518 लड़के शामिल हैं. इस साल का Passing Percentage 78.17 प्रतिशत रहा है.
स्टूडेंट्स सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट in को लॉग इन करें।
होम पेज पर Annual Secondary School Examination Result, 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
अब जो नया पेज खुलेगा उस पर रोल कोड या रोल नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, (रौल कोड- 22050, रौल नंबर 2100030) एवं शुभदर्शिनी (रौल कोड- 22050, रौल नंबर- 2100043) और बलदेव हाई स्कूल, दिनारा , रोहतास के संदीप कुमार (रौल कोड- 74082, रौल नंबर- 2101081) ने कुल 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
10वीं परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक है। यानी हर विषय में छात्र के 100 में से कम से कम 30 मार्क्स होने चाहिए। एग्रीगेट 150 अंक होना जरूरी है। छात्र को पास घोषित होने के लिए इंग्लिश और ऑप्शनल सब्जेक्ट (वैकल्पिक विषय) को छोड़कर अन्य सभी विषयों में पास होना होगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा और इसके लिए 100 में से कम से कम 30 अंक लाने होंगे। ऐसे छात्र जो एक या दो विषय में 30 फीसदी से कम नंबर लाते हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
इस वर्ष टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले स्कूल सिमुलतला का रिजल्ट शानदार रहा है। सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल है। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 101 छात्र शामिल हैं। जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे।
सिमुलतला की दो छात्राएं पूजा और शुभदर्शनी को 484 अंक मिले हैं, जबकि बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 अंकों के साथ पहला रैंक हासिल किया है।
3 लाख से ज्यादा छात्र पास नहीं हो पाए. शिक्षा विभाग के कार्यालय में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. इस मौके पर बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर भी मौजूद थे।
कुल 12.93 लाख (12,93,054) छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा पास की। 16.54 लाख (16,54,171) छात्रों ने 10 वीं की परीक्षा दी थी। मैट्रिक परीक्षा में पास प्रतिशत 78.17 प्रतिशत दर्ज किया गया।
इस साल पास प्रतिशत में करीब दो फीसदी की गिरावट आई है। 2020 में पास प्रतिशत 80.59 था जबकि 2019 में पास प्रतिशत 80.73 प्रतिशत था।
प्रथम स्थान संयुक्त रूप से तीन छात्र - पूजा कुमारी और शुभलदर्शनी सिमुलतला अवासिया विद्यालय (एसएवी) और संदीप कुमार ने बलदेव हाई स्कूल, दिनारा, रोहतास हैं। उन्होंने 96.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित आवासीय विद्यालय सिमुलतला अवासिया विद्यालय (SAV) के कुल 13 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है।
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) मैट्रिक, कक्षा 10 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। कुल 78.17 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।
बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जल्द ही onlinebseb.in और biharboardonline.com पर घोषित किया जाएगा। बिहार के शिक्षा मंत्री परिणामों की घोषणा करेंगे।
कक्षा 10 परीक्षा परिणाम की घोषणा के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा
उम्मीदवारों को अपने बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड तैयार रखने की सलाह दी जाती है ताकि वे अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर, रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर सही दर्ज कर सकें।
इस साल, बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 16.84 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 8.46 लाख लड़के हैं और लगभग 8.38 लाख लड़कियां हैं।
छात्रों को मार्कशीट में मिलेगी यह डिटेल
- 1. छात्र का नाम
2. रोल कोड
3. रोल नंबर
4. पंजीकरण संख्या
5. विषय का नाम
6. मार्क्स की डिटेल
7. डिवीजन
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- biharboardonline.bihar.gov.in
- onlinebseb.in
- biharboardonline.com
बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपने रोल नंबर, रोल कोड और पंजीकरण संख्या जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
- सबमिट पर क्लिक करें
- छात्र का Bihar 10th Result 2020 उनकी स्क्रीन पर होगा इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
वे छात्र जो एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होगा। बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2021 की घोषणा के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
BSEB अपनी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर अगले कुछ मिनट में बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2021 घोषित करेगा।
उम्मीदवारों को अपने बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड तैयार रखने की सलाह दी जाती है ताकि वे अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर, रोल कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर सही दर्ज कर सकें।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान का पेपर 19 फरवरी, 2021 को लीक हुआ था, जिसके बाद बोर्ड ने पेपर रद्द कर दिया था। लीक हुए सामाजिक विज्ञान के पेपर की दोबारा परीक्षा 8 मार्च, 2021 को आयोजित किया गया था।
2020 में बिहार के रोहतास जिले के एक सब्जी विक्रेता के बेटे हिमांशु राज ने 96.2% स्कोर करके राज्य में टॉप किया था।
छात्रों को मार्कशीट में मिलेगी यह डिटेल
- 1. छात्र का नाम
2. रोल कोड
3. रोल नंबर
4. पंजीकरण संख्या
5. विषय का नाम
6. मार्क्स की डिटेल
7. डिवीजन
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2021 की घोषणा आज दोपहर 3.30 बजे करेगा। परिणाम के साथ, ओवरऑल पास परसेंटेज के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सोमवार 5 अप्रैल, 2021 को दोपहर 3:30 बजे बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021 की घोषणा करेंगे।
पिछले साल बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 2,89, 692 छात्र फेल हुए थे।
बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जल्द ही onlinebseb.in और biharboardonline.com पर घोषित किया जाएगा। बिहार के शिक्षा मंत्री दोपहर 3:30 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
छात्रों को फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने के लिए 300 अंक प्राप्त करने होते हैं, जबकि दूसरे डिवीजन के लिए यह 225 अंक होता है।
बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा के एक या दो विषय में अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो वह कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकता है। कंपार्टमेंट परीक्षा बोर्ड की तरफ से ली जाती है। कंपार्टमेंट परीक्षा मई और जून में होगी। छात्र अपने स्कोर को बेहतर करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट 2021 को पहले घोषित किया गया था, इस साल 2020 में पास प्रतिशत 80.44 प्रतिशत से घटकर 78.04 प्रतिशत रह गया।
बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की आंसर की 20 मार्च, 2021 को जारी की गई थी। आंसर की में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा सहित सभी विषयों में पूछे गए ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन के सही जवाब शामिल थे।
इस साल, बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 16.84 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 8.46 लाख लड़के हैं और लगभग 8.38 लाख लड़कियां हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपने रोल नंबर, रोल कोड और पंजीकरण संख्या जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
- सबमिट पर क्लिक करें
- छात्र का Bihar 10th Result 2020 उनकी स्क्रीन पर होगा इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- biharboardonline.bihar.gov.in
- onlinebseb.in
- biharboardonline.com
बिहार बोर्ड ने 26 मार्च को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।
इससे पहले रविवार को बिहार बोर्ड ने टॉपर वेरिफिकेशन व मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम पूरा कर लिया। कंप्यूटर पर मार्क्स पहले ही फीड किए जा चुके थे। विशेषज्ञों द्वारा टॉपरों की कॉपियां भी री-चेक करवाईं गईं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर रिजल्ट की घोषणा के समय ही बता दिया था कि मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है।