Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं में आए कितने नंबर, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट
Bihar Board BSEB 10th Result 2021 at www.biharboardonline.bihar.gov.in, Sarkari Result 2021: इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी। राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1525 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी।

Bihar Board BSEB 10th Result 2021 www.biharboardonline.bihar.gov.in: Bihar School Education Board (BSEB), आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट 5 अप्रैल को दिन में करीब 4 बजे जारी किया गया था। जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड मेट्रिक्स 2021 के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट थोड़ी स्लो हो गई है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। थोड़ा इंतजार करें या पेज रिफ्रेश करें। आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे
Bihar Board 10th Result 2021 Check Here
इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी। राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1525 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी। करीब 16.8 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा की आंसर-की 20 मार्च को जारी की गई। पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 26 मई 2020 को घोषित हुआ था। कोरोना संक्रमण के कारण कॉपियों के मूल्यांकन और रिजल्ट में देर हुई थी। साल 2020 में बिहार मैट्रिक परीक्षा में 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास (Bihar Board 10th pass percentage 2020) हुए थे। 96.20% अंक के साथ हिमांशु राज ने पहला स्थान हासिल किया था।
Bihar Board 10th Result 2021 Live: Check Updates here
पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है। इसके मुताबिक अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या उससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है।
Highlights
2016 से 2019 तक हर साल टाप-टेन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का दबदबा रहा। लेकिन 2020 के रिजल्ट में कई छोटे जिलों के विद्यार्थियों ने टॉप-टेन में जगह बनायी। अब तक टॉप-10 से बाहर रहने वाला पटना जिले ने भी जगह बनायी है। बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक के टॉप-10 में अभी तक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र शामिल रहे है। लेकिन 2020 से अन्य जिलों के छात्रों ने भी जगह बनाना शुरू किया है।
रैंक 2 - दिपाली आलोक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 483 अंकरैंक 2 - अमीषा कुमारी, हाई स्कूल मानिकपुर, लखीसराय , 483 अंकरैंक 2 - तनुश्री, श्री रीत लाल हाई स्कूल बेगूसराय, दूसरा स्थान, 483 अंकरैंक 2 - पवन कुमार, पुन्यार्क विद्या मंदिर पटना, दूसरा स्थान, 483 अंकरैंक 2 - उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा, 483 अंकरैंक 2 - प्रियंका भारती, हाई स्कूल औरंगाबाद, दूसरा स्थान, 483 अंक
बिहार मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार छात्राओं की अपेक्षा छात्र अधिक पास हुए हैं. कुल 12 लाख 93 हजार 54 उत्तीर्ण परीक्षा देने वाले छात्रों में से छह लाख 76 हजार 518 छात्र और छह लाख 16 हजार 536 छात्राएं शामिल थीं. इसमें से तीन लाख 60 हजार 655 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. फर्स्ट डिविजन से चार लाख 13 हजार 87 पास हुए हैं. वहीं सेकेंड डिविजन से 5 लाख 615 और थर्ड डिविजन से तीन लाख 78 हजार 980 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है.
बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट हो गया है. इस बार कुल अभ्यर्थियों के 78 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। ऐसे में देखा जाए तो इस बार छात्रों की सक्सेस रेट में गिरावट आई है।
onlinebseb.inbiharboardonline.combiharboardonline.bihar.gov.inbiharboard.onlinebiharboard.ac.in
कुल 3,78,980 छात्र बोर्ड परीक्षा में थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. इसमें 1,70,132 लड़के और 2,08,848 लड़कियां शामिल हैं। इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा पीछे रह गया. पिछले साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि इस साल 78.17 छात्र पास हुए. हालांकि पिछले साल की तुलना में फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या इस साल ज्यादा है।
बीएसईबी 10वीं के परिणाम 2021 को मोबाइल एप के माध्यम से जांचने के लिए, छात्रों को गूगल प्ले स्टोर से बिहार बोर्ड परिणाम 2021, बीएसईबी 10वीं 12वीं परिणाम एप डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट समिति की वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जल्द ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे। साथ यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी चेक पाएंगे।
सिमुलतला स्कूल में पढ़ाई करने वाली शुभदर्शिनी डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। फिलहाल उसका पूरा परिवार एकंगरसराय में रहता है। उसकी सफलता से प्रखंड के साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
तीन छात्रों को फर्स्ट रैंक - सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है।
S S R R हाई स्कूल राजौड़ा बेगूसराय की छात्रा मनीषा कुमारी ने 481 अंक के साथ टॉप-10 में चौथा स्थान हासिल किया है। जबकि S P S हाई स्कूल बिनोदपुर बेगूसराय के छात्र प्रदीप कुमार ने 480 अंक के साथ टॉप-10 में पांचवां स्थान हासिल किया है।
2013 05.06.2013
2014 05.06.2014
2015 20.06.2015
2016 29.05.2016
2017 22.06.2017
2018 26.06.2018
2019 06.04.2019
2020 26.05.2020
2021 05.04.2021
इस बार का 10वीं की नतजी पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है. इस साल 78.17 फीसदी छात्र पास हुए है जबकि टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हुए है. वहीं पिछले साल यानी वर्ष 2020 में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
इस साल मैट्रिक के रिजल्ट में पिछले साल से गिरावट दर्ज की गई है जहां, पिछले साल 80 फीसदी छात्र पास हुए थे, वहीं इस बार कम होकर 78.17 फीसदी छात्र ही पास हो पाएं हैं। कुछ 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए हैं।
टॉप 10 छात्रों में रोहतास के संदीप, जमुई की शुभदर्शिनी और पूजा कुमारी शामिल है. टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. पूजा कुमारी, सुभाषिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए हैं , इन्होंने 96.8% नंबर पाए. टॉप 10 में शामिल 100 छात्रों में से 13 छाल जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में 78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. पहली बार टॉप-10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं. पूजा, संदीप और शुभाषानी टॉप -10 में हैं.
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे।
इस साल करीब 16.84 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 10वीं परीक्षा 17 फरवरी, 2021 से लेकर 24 फरवरी, 2021 तक हुई थी। अब बीएसईबी की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा- 2021 के नतीजे सोमवार, पांच अप्रैल, 2021 को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट दोपहर तीन बजे तक जारी होगा।
इस साल दसवीं परीक्षा का रिजल्ट 80 फीसदी जा सकता है। कहा जा रहा है कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी दसवीं कक्षा में 80 फीसदी विद्यार्थी पास हो सकते हैं। पिछले दो सालों में दसवीं का रिजल्ट 80.59 फीसदी और 80.73 फीसदी रहा है। हालांकि 2018 में दसवीं का रिजल्ट बेहद कम 50.12 फीसदी रहा है।
bsebonline.inbiharboardonline.combiharboardonline.bihar.gov.inonlinebseb.inresults.gov.inindiaresults.comexamresults.net
बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न का खूब फायदा विद्यार्थियों को मिला है। इससे पिछले दो सालों से रिजल्ट अच्छा आ रहा है।
एक कोई विद्यार्थी एक या दो सब्जेक्ट में कुछेक नंबरों से फेल हो जाता है, तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स से पास कर सकता है। इस बार ग्रेस मार्क्स को लेकर बिहार बोर्ड ने कोई ताजा अपडेट नहीं दिया है। पिछले साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 2.14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को ग्रे मार्क्स देकर पास किया गया था। कक्षा 12 परीक्षा के 1,32,486 छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए थे और उनमें से 72,610 उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 10 की परीक्षा में 2,08,147 छात्र परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे। इनमें 1,41,677 स्टूडेंट्स ग्रेस मार्क्स देकर सफल हुए हैं।
अगर कोई विद्यार्थी कंपल्सरी सब्जेक्ट में फेल हो जाता है तो बोर्ड विद्यार्थी द्वारा चुने गए एडिश्नल सब्जेक्ट के मार्क्स को ले लेगा और छात्र को पास कर दिया जाएगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा।
बिहार बोर्ड की वेबसाइट रिजल्ट जारी होने के बाद हेवी ट्रैफिक के चलते अनरिस्पांसिव हो जाती है. ऐसे में छात्र बिहार बोर्ड को टैग करके वेबसाइट सुधारने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना था कि हर बार की तरह इस बार भी वेबसाइट डाउन हो जाएगी और छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी होगी, इसलिए बोर्ड को रिजल्ट जारी करने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट सुधार लेनी चाहिए।
बिहार बोर्ड पिछले 3 साल से लगातार सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड बना रहा है। बोर्ड ने इस वर्ष भी 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया है और अब 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए करीब 17 लाख कैंडिडेट्स का रिजल्ट आज जारी होना है।
Biharboardonline.bihar.gov.in biharboardonline.in biharboard.ac.in Biharboard.online onlinebseb.in Bsebresult.online biharboardonline.com bsebssresult.com bsebinteredu.in results.gov.in
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अब 10वीं (मैट्रिक) के परिणाम घोषित करने वाला है। इस साल, कुल 16 लाख 84 हजार 466 छात्रों ने हाई स्कूल (BSEB High School Exam) की परीक्षा दी थी, इनमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र शामिल थे। इन सभी छात्रों को अब बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार है।
परिणाम घोषित होने बाद, हैवी ट्रेफिक की वजह से आधिकारिक वेबसाइट डाउन या क्रैश होने की संभावना होती है। इसलिए छात्र ऐसे में परेशान न हों और इन वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, bsebresult.online, bsebonline.org, biharboard.online पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
अगर कोई छात्र कुल 75 प्रतिशत अंक (एग्रीगेट) हासिल करता है और किसी एक विषय में 10 प्रतिशत से कम नंबर से फेल हो जाता है तो उसे पास घोषित कर दिया जाता है।