Bihar Board BSEB 10th Result 2018, JAC 12th Arts Result 2018 (बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2018, झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2018): देशभर के लगभग सभी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। बिहार 10वीं और झारखंड 12वीं आर्ट्स परीक्षा के नतीजे जारी होना बाकि है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के नतीजे इसी सप्ताह जारी हो जाएंगे। बिहार 10वीं बोर्ड के नतीजे मंगलवार 26 जून को जारी होंगे। वहीं झारखंड बोर्ड के नतीजे भी इसी सप्ताह 27 जून तक जारी कर दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स http://www.biharboardonline.bihar.gov.in और http://www.bsebssresult.com/bseb/ पर नतीजे देख पाएंगे। वहीं झारखंड बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट देखने के लिए jharresults.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों बोर्ड्स के स्टूडेंट्स अपने नतीजे indiaresults.com और examresults.net पर भी देख सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर लॉगइन कर आपको अपना बोर्ड सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोलनंबर सबमिट करें। नतीजे आप देख सकेंगे।
एसएमएस पर नतीजे
बिहार 10वीं बोर्ड के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – BSEB10<space>ROLLNUMBER- और इसे 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
झारखंड 12वीं बोर्ड के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – RESULT<space>JAC12<space>ROLL CODE + ROLL NO<space>REGISTRATION NUMBER – और इसे 56263 नंबर पर सेंड कर दें।

Highlights
झारखंड बोर्ड की वेबसाइट Jac.nic.in काम नहीं कर रही, इसलिए छात्र बोर्ड की दूसरी आधिकारिक वेबसाइट http://www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट पा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने तक की सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था। पहली बार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
2017 में 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 52.35 और कॉमर्स का 60.09 फीसद रहा था। इस साल (2018) में 3,17,000 स्टूडेंट्स ने 12वीं साइंस और कॉमर्स की परीक्षा दी। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं।
बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 20 जून, 2018 को जारी होने थे लेकिन 42,705 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के बाद रिजल्ट्स लटक गए जिसके बाद तारीख बढ़ाई गई।
इस वर्ष 12वीं साइंस स्ट्रीम परीक्षा में कल्पान कुमारी ने टॉप किया। उन्होंने 500 में से 434 नंबर हासिल कर टॉप पोजिशन हासिल की। इसके अलावा उन्होंने NEET UG 2018 में भी टॉप कर ऑल इंडिया रैंक 1 और AIIMS MBBS 2018 प्रवेश परीक्षा भी क्वॉलिफाई की।
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 6 जून को जारी कर दिए गए थे। इस साल 12वीं का ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 52.95 फीसदी रहा। पिछले साल 12वीं का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। 2017 में पास परसेंटेज सिर्फ 35.25 फीसद रहा था।
इस वर्ष झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में लड़कों ने बाज़ी मार ली है। लड़कों का पास परसेंटेज 61.79% और लड़कियों का पास परसेंटेज 57.29% रहा। परीक्षा में 128956 लड़के और 125878 लड़कियां पास हुई हैं।
पिछले साल यानी 2017 में 12वीं साइंस का पास परसेंटेज 52.35 और कॉमर्स का पास परसेंटेज 60.09 फीसद रहा।
इस साल यानी 2018 में 12वीं की परीक्षा में 3,17,000 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं। साइंस की परीक्षा देने वाले 92,405 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 44,677 ही इस साल पास हुए। यानी 48.34 फीसद का पास प्रतिशत। वहीं कॉमर्स के 40,925 रजिस्टर्ड यूजर्स में से 40,244 स्टूडेंट्स पास हुए। यानी कॉमर्स का पास प्रतिशत 67.49 फीसद रहा।
झारखंड बोर्ड की इस वर्ष के परीक्षा रिजल्ट्स की बात करें तो साइंस का पास प्रतिशत 48.34%; कॉमर्स का पास परसेंटेज 67.49% और 10वीं का पास प्रतिशत 59.48% रहा।
झारखंड बोर्ड या JAC पहले ही 12वीं साइंस-कॉमर्स और 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर चुका है। 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे 7 जून को और 10वीं के नतीजे 12 जून को जारी गुए थे। आर्ट्स के स्टूडेंट्स का इंतजार भी इस सप्ताह समाप्त हो जाएगा।
झारखंड बोर्ड साइंस और कॉमर्स और 10वीं परीक्षा के नतीजे पहले ही जारी कर चुका है। 12वीं की परीक्षाएं 8 से 27 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थीं। इस वर्ष 3.17 लाख स्टूडेंट्स 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में शामिल हुए थे। नतीजे jac.ac.in और jharresults.nic.in पर देख सकते हैं।
2016 के आंकड़ों की बात करें को 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 46.66 फीसदी रहा था। 2017 की तुलना में यह कम था।
2017 में बिहार बोर्ड का पासिंग परसेंटेज 50.12 फीसदी था। 2017 में ही बोर्ड रिजल्ट्स में लड़कियों का परसेंटेज लड़कों से अधिक था। लड़के और लड़कियों में करीब 9 फीसदी का अंतर था।
इस वर्ष 10वीं की परीक्षा 21 से 28 फरवरी 2018 के बीच आयोजित हुई थी। पूरे राज्य में लगभग 17.70 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 1,426 सेंटर्स सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी।