Bihar Board BSEB 10th Result 2018, बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं रिजल्ट 2018: बिहार बोर्ड ने बुधवार शाम 4.30 बजे के करीब 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 68.89% है। पिछले साल की तुलना में यह 18.77 फीसदी अधिक है। Bihar Board के चेयरमैन आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने प्रेस वार्ता में नतीजे जारी किए। 10वीं की परीक्षा में इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं। 10वीं की परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी 2018 के बीच 1,426 सेंटर्स पर कराई गई थीं। चलिए जानते हैं पिछले दो साल में 10वीं के छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा।
2017 में बिहार बोर्ड 10वीं का पास परसेंटेज 50.12 फीसदी था। वहीं 2016 में पास परसेंटेज 46.66 फीसदी रहा। आज शाम 2018 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो गए। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट Bihar Board BSEB ऑफिशियल बेवसाइट http://www.biharboard.ac.in, http://www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://www.bsebssresult.com/bseb/, examresults.net/bihar/ और bihar.indiaresults.com पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर ‘Bihar Board BSEB 10th Result 2018, बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं रिजल्ट 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। वहीं SMS से नतीजे देखने के लिए टाइप करें – BSEB10<space>ROLLNUMBER- और 56263 पर सेंड करें।
Bihar Board 10th Result 2018 Live Updates
वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल ओवर ऑल पास प्रतिशत 52.95 फीसदी रहा। साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 45%; कॉमर्स का पास प्रतिशत 82% और आर्ट्स का 42% रहा। 2018 में 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 से 25 जनवरी 2018 के बीच हुई थीं। 2016 में 12वीं का पास परसेंटेज 62.19 फीसद था। वहीं 2017 में यह काफी खराब, महज 35.25 फीसदी था।
