Bihar School Education Board ने आज class 10 compartment परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 73.67 प्रतिशत छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10 की कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफलतापूर्वक पास हुए हैं। परिणाम वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.gov.in पर उपलब्ध हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम करीब 13,20,036 स्टूडेंट्स ने दिए थे। इस साल बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट 80.73 फीसदी रहा था। करीब 20 फीसदी स्टूडेंट्स एग्जाम में पास नहीं हो पाए थे। जो स्टूडेंट्स पास नहीं हुए थे उन्होंने कंपार्ट्मेंट के लिए अप्लाई किया था।

जिन स्टूडेंट्स ने इसका एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट bsebssresult.com, biharboard.online और biharboardonline.gov.in पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट मौजूद है। छात्र चाहें तो SMS से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए।

Bihar Board BSEB 10th Compartmental Result: Check Here

Live Blog

Bihar Board BSEB 10th Compartmental Result 2019 LIVE Updates:

23:04 (IST)31 May 2019
एक विषय में फेल होने पर भी ऐसे माने जाएंगे पास

यदि किसी ने छात्र ने कुल मिलाकर 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन केवल एक विषय में अधिकतम 10 प्रतिशत अंकों से फेल रहा है तो उसे पास ही घोषित किया जाएगा।

21:35 (IST)31 May 2019
73.67 प्रतिशत छात्र हुए हैं पास, यहां देखें पूरा रिजल्‍ट

कुल 73.67 प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 10 की कंपार्टमेंटल परीक्षा पास की है। रिजल्‍ट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in तथा biharboard.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

20:58 (IST)31 May 2019
पिछले साल की कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के ये रहे थे रिजल्‍ट

पिछले साल, 26.53% छात्रों ने 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा उत्तीर्ण की थी। कुल 2,17,575 उम्मीदवारों में 1,38,241 लड़कियां थीं जबकि 79,334 लड़के थे। कुल 57,642 छात्र परीक्षा में पास हुए थे और 1, 56,030 छात्र फेल।

20:22 (IST)31 May 2019
03 लाख से ज्‍यादा छात्र हुए हैं फेल

बिहार बोर्ड ने इस साल अप्रैल में कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। परीक्षा में उपस्थित हुए लगभग 16 लाख छात्रों में से कुल 80.73% उम्मीदवार पास हुए। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लगभग 3.1 लाख उम्मीदवार फेल हुए।

19:24 (IST)31 May 2019
73% छात्रों ने दूसरे मौके में पास की परीक्षा, देखें पूरा रिजट

बिहार बोर्ड 10वीं के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं। ये रहा पूरा रिजल्‍ट-

18:30 (IST)31 May 2019
बिहार बोर्ड इस मामले में रहा है सबसे आगे

बिहार बोर्ड इस वर्ष रिजल्‍ट जारी करने के मामले में सबसे आगे रहा है। बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट मार्च में ही जारी कर दिए थे जिसके बाद अप्रैल में 10वीं के रिजल्‍ट भी जारी कर दिए। इसके बाद मई में बोर्ड ने 12वीं के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट भी जारी कर दिए और आज 10वीं के कम्‍पार्टमेंट रिजल्‍ट भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले जारी किए हैं।

16:44 (IST)31 May 2019
इस आधार पर मिलेंगे ग्रेस मार्क्‍स

बोर्ड के नियमानुसार, यदि कोई छात्र केवल एक विषय में अधिकतम 8 प्रतिशत से दो विषयों में प्रत्‍येक में अधिकतम 4 प्रतिशत से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्‍स देकर पास घोषित कर दिया जाएगा।

16:21 (IST)31 May 2019
बोर्ड ने रिकार्ड समय में जारी किया है रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड ने इस वर्ष रिजल्‍ट जारी करने में कई सारे रिकार्ड बनाएं हैं। बोर्ड ने पहले तो सबसे पहले रिजल्‍ट जारी करने का रिकार्ड अपने नाम किया, इसके बाद कम्‍पाटर्मेंट परीक्षा का रिजल्‍ट भी सबसे पहले जारी कर बोर्ड ने कीर्तिमान रचा है।

15:52 (IST)31 May 2019
इन स्‍टेप्‍स को करें फॉलो

स्‍टेप1: आधिकारिक वेबसाइटों bsebssresult.com, biharboard.online और biharboardonline.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: नये पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

15:39 (IST)31 May 2019
रिजल्‍ट जारी, 73.67% हुए पास

कुल 73.67 प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड कक्षा 10 की कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफलतापूर्वक पास हुए हैं। परिणाम वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.gov.in पर उपलब्ध हैं।

15:16 (IST)31 May 2019
पहले से ही प्रिंट थीं स्टूडेंट्स की डिटेल

बोर्ड की मानें तो प्रत्येक विद्यार्थी के नाम से हर विषय में अलग-अलग कॉपी व अलग-अलग ओमएआर शीट दी गई थी। कॉपी पर परीक्षार्थी के नाम के साथ सारी जानकारी प्री प्रिंटेड थी।

14:56 (IST)31 May 2019
Bihar Board BSEB 10th Compartmental Result 2019 LIVE Updates: पायलट बनना चाहते हैं प्रियांशु

मैट्रिक परीक्षा 2019 में मुंगेर जिले के कलारामपुर के प्रियांशु राज बिहार का थर्ड टॉपर रहे। उन्होंने 481 अंक यानी 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। अपनी सफलता पर खुश प्रियांशु एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्र प्रियांशु के पिता मुकेश कुमार सिंह गांव में एक आटा चक्की में मजदूरी का काम करते हैं। मां रानी देवी गृहिणी हैं। प्रियांशु ने गांव के स्कूल में आठवीं तक की पढ़ाई के बाद सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन लिया और मैट्रिक की परीक्षा में अपने जिले का नाम रोशन किया।

14:21 (IST)31 May 2019
1,418 परीक्षा केन्द्रों पर हुए थे बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम

मालूम हाे कि मैट्रिक परीक्षा, 2019 का आयोजन 21 से 28 फरवरी, 2019 तक राज्य के कुल 1,418 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 16,60,609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरे। उनमें 8,37,075 छात्राएं शामिल हैं। मैट्रिक परीक्षा में इस साल 16 लाख 60 हजार छात्र शामिल हुए।

13:49 (IST)31 May 2019
2.90 लाख स्टूडेंट्स की आई फर्स्ट डिवीजन

प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल 13,20036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इन में 683990 छात्र और 636046 छात्राएं पास हुए हैं।

13:18 (IST)31 May 2019
राजस्‍थान शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत आते हैं राज्‍य के इतने स्‍कूल

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की स्थापना वर्ष 1957 में राज्य विधानसभा के एक अधिनियम के माध्यम से, राजस्थान राज्य में शिक्षा नियामक संस्था के रूप में की गई थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत राजस्थान के 33 जिलों में लगभग 6,000 से अधिक स्‍कूल आते हैं।

12:51 (IST)31 May 2019
कितने छात्र और छात्राएं हुईं पास? देखें आंकड़ा

इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 6,83,990 छात्र और 6,36,046 छात्राएं पास हुई हैं।

12:19 (IST)31 May 2019
केवल ये स्टूडेंट्स दे सकते थे कंपार्टमेंटल एग्जाम

10वीं परीक्षा में असफल रहे छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने फॉर्म भरने के योग्य थे। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 11 से 16 अप्रैल तक भरे गए थे। इसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 के वैसे परीक्षार्थी फॉर्म भर सकते थे, जो अधिकतम दो विषयों में फेल हुए थे। मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2019 का आयोजन मई में किया गया था और इसका रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है।

11:43 (IST)31 May 2019
03 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स फेल

इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 6,83,990 छात्र तथा 6,36,046 छात्राएं पास हुई हैं। बाकी 3,14,813 स्‍टूडेंट्स इस वर्ष परीक्षा में फेल हुए हैं। बिहार बोर्ड वर्ष 2019 की परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार छात्र सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के परिणाम 06 अप्रैल को जारी कर दिये गए हैं।

11:32 (IST)31 May 2019
इस वर्ष था नया परीक्षा पैटर्न

बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किये गए थे जिसके कारण परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर आया है। इस वर्ष की परीक्षाओं में बहुविकल्‍पीय प्रश्‍नों की संख्‍या बढ़ा दी गई थी जिससे छात्रों को पूरे अंक कमाने का मौका मिला।

11:16 (IST)31 May 2019
Bihar Board BSEB 10th Compartmental Result 2019 LIVE Updates: ऐसे करें चेक

स्टेप-1 : ‘Class 10 2019 Result’ होम पेज पर खोलें और इस बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-2 : एक नया पेज खुलेगा जहां आप रोल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।
स्टेप-3 : लॉगिन करते ही रिजल्ट खुलेगा, इसे सेव कर लें।
स्टेप-4 : वेबसाइट पर अत्यधिक दबाव के चलते तकनीकी समस्या आए तो इंटरनेट एक्सप्लोरर में खोलें या कुछ देर का इंतजार करें।