Bihar Board 12th Topper: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे कल 26 मार्च को जारी किए गए हैं जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। तीनों स्ट्रीम में टॉपर्स लड़कियां हैं और आर्ट्स में शेयर्ड टॉपर्स के साथ कुल 4 टॉपर्स हैं। साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी, कॉमर्स स्ट्रीम में सुनंदा कुमारी और आर्ट्स स्ट्रीम में मधु भारती के साथ संयुक्त रूप से कैलाश कुमार ने टॉप किया है। कैलाश टॉपर्स लिस्ट के एकमात्र लड़के हैं। इस साल, कुल पास पर्सेंटेज 78.04 प्रतिशत रहा जो 2020 के 80.44 प्रतिशत रिजल्ट से कम रहा है.
लड़कियों का रिजल्ट जहां 80.57 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कों का रिजल्ट 75.71 प्रतिशत है। तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड 41 दिनों में रिजल्ट घोषित किया है। करीब 13.50 लाख छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जिनके रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं।
सभी टॉपर्स की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। किसी टॉपर छात्रा के पिता सब्जी विक्रेता है, किसी के ऑटो चालक तो किसी के छोटे किसान। अभावों के बीच और लॉकडाउन के बावजूद टॉपर्स ने अपने पढ़ाई के जज़्बे से कोई समझौता नहीं किया। साइंस विषय की टॉपर सोनाली कुमारी के पिता चुन्नू लाल मौसमी फल और सब्जी का ठेला लगाते हैं। जबकि मां घर में ही बेसन और सत्तु बनाती हैं। सोनाली IAS बनना चाहती हैं। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर कैलाश कुमार के पिता एक किसान हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। कैलाश भविष्य में IAS बनना चाहते हैं।
टॉप 5 पोजिशन पर कुल 22 छात्र हैं जिसमें 13 लड़कियां हैं। सबसे अधिक 5 टॉपर्स पश्चिमी चंपारण से हैं जबकि पटना से 1 टॉपर है। पहले स्थान पर रहे छात्रों को बोर्ड 1-1 लाख रुपये, दूसरे स्थान वालों को 75 हजार तथा तीसरे स्थान वालों को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देगा। टॉप 3 स्टूडेंट्स को लैपटॉप और किंडल ई-रीडर दिया जाएगा।