Bihar Board 12th Results Inter Science Topper List 2025: इस साल एक बार फिर बिहार बोर्ड सबसे पहले परीक्षा कराकर रिजल्ट घोषित करने वाला राज्य बन गया है। 1 से 15 फरवरी के बीच हुई बिहार की इंटरमीडियट की परीक्षा के बाद आज दोपहर बिहार बोर्ड ने परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। इसको लेकर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी शेयर की है। इस बार साइंस स्ट्रीम पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है। जिन्होंने 484 अंक हासिल किए हैं।

हर साल की तरह ही एक बार फिर बिहार बोर्ड के नतीजों में छात्राओं ने ही बाजी मारी है। खास बात यह है कि ओवर ऑल के साथ ही हर एक स्ट्रीम में बेटियों ने पहला स्थान सिक्योर किया है। आर्ट्स में अंकिता कुमार ने टॉप किया है, तो वहीं कॉमर्स में हाजीपुर की रौशनी कुमारी अव्वल आई हैं।

Bihar Board 12th Result 2025 Today LIVE: Check Direct Link to Check Result

क्रम संख्यास्ट्रीमटॉपर छात्राअंक
1साइंसप्रिया जायसवाल484
2कॉमर्सरौशनी कुमारी 475
3आर्ट्स अंकिता कुमारी473

Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE Updates

साइंस स्ट्रीम में किसने किया टॉप?

बिहार बोर्ड ने आज जारी किए गए 12वीं क्लास के नतीजों के साथ ही साइंस की स्ट्रीम में टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट भी शेयर कर दी है। इसमें स्टेट टॉपर प्रिया जायसवाल से लेकर आकाश कुमार और रवि कुमार का नाम भी है। प्रतिशत की बात करें तो प्रिया जायसवाल ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर आए आकाश कुमार ने 96 और तीसरे नंबर रहे रवि कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

क्रम संख्याटॉपर छात्रअंकप्रतिशतशहर
1प्रिया जायसवाल48496.8पश्चिमी चंपारण
2आकाश कुमार48096अरवल
3रवि कुमार47895.6पटना

बिहार बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 92 हजार 313 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE Updates

बिहार बोर्ड ने कहां घोषित किए नतीजे?

बता दें कि बिहार में बोर्ड ने इस बार इन तीन वेबसाइट्स पर 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए हैं।
interbiharboard.com2025
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com