Bihar Board 12th Results Arts Topper List 2025: बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए आज का दिन बड़ा रहा क्योंकि आज बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच हुए परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें ओवर ऑल टॉप प्रिया जायसवाल रहीं, जिन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के टॉपर्स के बारे में बताते हुए बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि प्रिया जायसवाल ओवर ऑल टॉपर रही हैं। उन्होंन 484 अंकर हासिल कर पूरे राज्य में 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नंबर पर आकाश कुमार और तीसरे नंबर पर रवि कुमार रहे।

Bihar Board 12th Result 2025 Today LIVE: Check Direct Link to Check Result

क्रंम संख्याटॉपरअंकशहर
1प्रिया जायसवाल484पश्चिमी चंपारण
2आकाश कुमार480अरवल
3रवि कुमार478पटना

आर्ट्स में किसने किया टॉप?

वहीं बिहार बोर्ड ने 12 वीं के नतीजे और टॉपर्स की लिस्ट के साथ ही अलग-अलग स्ट्रीम में टॉपर्स लिस्ट भी शेयर कर दी है, जिसमें बेटियों का दबदबा देखने को मिला है। इसमें पहले नंबर पर अंकिता कुमारी, दूसरे नंबर पर साकिब साह और तीसरे नंबर पर अनुष्का कुमारी रही है।

BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE Updates

क्रंम संख्याटॉपरअंकशहर
1अंकिता कुमारी473वैशाली
2साकिब साहा473बक्सर
3अनुष्का कुमारी417मुजफ्फरपुर

Bihar Board 12th Inter Result 2025 LIVE Updates

सबसे ज्यादा पास हुए कॉमर्स के छात्र

BSEB द्वारा जारी 12वीं के परिणामों को लेकर बताया गया है कि इस वर्ष कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है। परीक्षार्थियों के बीच कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 94.77% रहा है।