Bihar Board 12th result 2025: बिहार में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा रिजल्ट की घोषणा कभी भी की जा सकती है। परिणाम जारी होने के बाद जो स्टूडेंट इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट के मन में उठ रहे सवालों के ये हैं जवाब
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस महीने के शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने की संभावित तारीख मीडिया के साथ साझा कर दी थी। उन्होंने बताया था कि 12वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में और 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। 12वीं के रिजल्ट की संभावित तारीख 27 से 31 मार्च के बीच है जबकि 10वीं के रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 5-7 अप्रैल के बीच है।
बता दें कि बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1-15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब 13 लाख बच्चे उपस्थित हुए थे। पूरे बिहार में 12वीं की परीक्षा कुल 1677 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इसमें कुल मिलाकर 12,92,313 रजिस्टर्ड छात्रों में से 6,50,466 लड़के और 6,41,847 लड़कियां शामिल थीं। बिहार बोर्ड फिलहाल टॉपर्स के इंटरव्यू प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है।
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे। तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एकसाथ जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान वह टॉपर्स के नाम की घोषणा करेंगे और इस साल का पासिंग प्रतिशत या कुल पास बच्चों की संख्या बताएंगे। साथ ही कितने लड़के और कितनी लड़कियां पास हुईं ये भी जानकारी दी जाएगी।
बिहार में 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट की घोषणा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
