अगले महीने 10 तारीख से शुरू होने वाली बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com से जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी इस खबर में आपको मिल जाएगा, जिसे कॉपी करके आपको ब्राउजर में पेस्ट करना होगा। उसके बाद एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक ओपन हो जाएगा। वहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।

कब से कब तक होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

बता दें कि बिहार में 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 20 जनवरी 2025 तक चलेंगी। इन एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाने के बाद उम्मीदवारों को उस पर अपने स्कूल के प्रिंसिपल की मुहर लगवानी होगी तभी एडमिट कार्ड मान्य होगा। इसके अलावा प्रवेश पत्र स्कूल से भी वितरित किए जाएंगे।

RPF SI Exam Result 2024: कब जारी होगा आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट? यह है संभावित तारीख

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को अपनाएं

बिहार बोर्ड 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Important Link का सेक्शन होगा उसमें सबसे ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर, फिर ओटीपी या पासवर्ड और उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर Search Admit card पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें। आगे की प्रक्रिया के लिए स्कूल के प्रिंसिपल से इस पर स्टैंप लगवाएं।

हेल्पलाइन नंबर से लें सहायता

बता दें कि BSEB प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड 2025 केवल उन उम्मीदवारों के लिए मान्य होगा जिन्हें सेंट-अप परीक्षा में सफल/योग्य घोषित किया गया है। अगर BSEB इंटर प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।