बिहार में 10वीं की परीक्षा देने वाले करीब 16 लाख छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। दरअसल, बिहार बोर्ड आज दोपहर 1:30 बजे मैट्रिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों का ऐलान करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम भी बताए जाएंगे। इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल का पासिंग प्रतिशत और लड़के-लड़कियों का पासिंग प्रतिशत भी बताया जाएगा।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
शनिवार को BSEB के ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई थी कि 10वीं के नतीजे रविवार को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि बिहार में 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। करीब 16 लाख से अधिक बच्चों ने इस बार 10वीं की परीक्षा दी है।
कहां देखें रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। नतीजे आने के बाद वेबसाइट थोड़ी स्लो हो सकती है। ऐसे में छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा BIHAR10 उसके बाद स्पेस देकर रोल-नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां, ‘बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपकी 10वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेज कर रखें।