बिहार में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद 10वीं (मैट्रिक) बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते में जारी कर सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च से पहले घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट की संभावित तारीख 28 और 29 मार्च है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बोर्ड ने टॉपर्स के वेरिफिकेशन का प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि इस महीने के शुरुआत में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी थी कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में आ सकता है, लेकिन अब रिजल्ट 31 मार्च से पहले जारी होने की संभावना है।

टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम शुरू

जानकारी के मुताबिक, बिहार में टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन करीब 350 छात्र वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए बोर्ड के दफ्तर पहुंचे। बता दें कि इस साल बिहार में 15.68 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।

बिहार बोर्ड 12वीं के बाद 10वीं रिजल्ट का इंतजार, पिछले साल के पैटर्न से समझें सबकुछ, टॉपर्स की जानकारी यहां

पिछले साल कब जारी हुआ था 10वीं का रिजल्ट?

बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 1 अप्रैल 2024 को जारी हुआ था। पिछली बार कुल 16,64,252 बच्चे बैठे थे जिसमें से 8,58,785 लड़कियां थीं और 8,05,467 लड़के थे। इनमें से 13,79,842 छात्र पास हुए थे। इसमें लड़कों के पास होने वाली संख्या 6,80,293 थी जबकि 6,99,549 लड़कियां पास हुईं। 2024 में बिहार 10वीं का पासिंग प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा था।

बिहार बोर्ड 12वीं का कैसा रहा रिजल्ट?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 25 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। बिहार में इस साल 12वीं में 86.5 फीसदी बच्चे पास हुए। विज्ञान में 89.66%, कॉमर्स में 94.77% और आर्ट्स में 82.75% छात्र उत्तीर्ण हुए। विज्ञान में प्रिया जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वाणिज्य में रौशनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कला में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया।