बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आने के बाद अब हर किसी को 10वीं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। राज्य में 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। अब इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र और छात्राएं नतीजों के इंतजार में हैं। बात करें 12वीं के रिजल्ट की तो इस बार इंटर के नतीजे पिछले पांच साल में सबसे बेहतर आए हैं। इस बार कुल 87.21 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

कब आएंगे 10वीं के रिजल्ट?

12वीं का रिजल्ट आने के बाद अब 10वीं के परिणाम का इंतजार है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इसी महीने घोषित कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो गया है और अब टॉपर्स का वेरिफिकेशन होना है। यह प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होने की संभावना है। वहीं रिजल्ट की बात करें तो बिहार में 10वीं के परिणाम 30 या फिर 31 मार्च को घोषित किए जा सकते हैं।

यहां चेक करें रिजल्ट

10वीं के परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर करें। माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों की तरह ही 10वीं का रिजल्ट भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित कर सकता है। इसके अलावा रिजल्ट की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए भी हो सकती है।

पिछले 5 साल में 10वीं का रिजल्ट कब आया?

2023 में रिजल्ट 31 मार्च को घोषित हुआ था।
2022 में भी परिणाम 31 मार्च को आए थे।
2021 में 5 अप्रैल को 10वीं के परिणाम आए थे।
2020 में रिजल्ट 26 मई को आए थे।
2019 में 06 अप्रैल को नतीजे आए थे।