Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित करने के बाद अब 10वीं के रिजल्ट की तैयारी कर रहा है। हालांकि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 15 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित हुई परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 16 लाख से अधिक छात्रों को है। मैट्रिक परीक्षाओं में इस साल 16 लाख 94 हजार 781 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जो अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल मैट्रिक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 16,10,657 थी।
Bihar Board BSEB 10th Result 2024 Date and Time LIVE: Check Here
कब आ सकते हैं नतीजे?
बिहार में 12वीं का रिजल्ट आ जाने के बाद अब 10वीं के रिजल्ट का इंतजार सभी को है। बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी। इसी तरह 12वीं का रिजल्ट भी घोषित हुआ था। इस बीच पूरी संभावना है कि 10वीं का रिजल्ट 30 या फिर 31 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। 2023 में भी परिणाम 31 मार्च को घोषित कर दिए गए थे।
पिछले पांच साल का पासिंग प्रतिशत
बिहार में 2017 के बाद से 10वीं के रिजल्ट में पासिंग प्रतिशत की बढ़ोतरी ही हुई है। 2021 में ये ग्राफ जरूर गिरा था, लेकिन 2022 में यह फिर बढ़ गया था। पिछले पांच साल में बिहार 10वीं का पासिंग प्रतिशत बढ़ा ही है। पिछले साल तो 81.04 फीसदी बच्चे पास हुए थे जो 2017 के बाद से सबसे ज्यादा था। 2017 में पासिंग प्रतिशत 50.12 था। 2018 में 68.89 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 2019 में 80.73 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। 2020 में 80.59, 2021 में 78.17 और 2022 में 79.88 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
रिजल्ट आने के बाद ऐसे करें चेक
स्टेप 1. सबसे पहले बीएससीबीसीई की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर जाकर 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडों में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. सही डिटेल दर्ज करने के बाद आप अपना रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकेंगे।
स्टेप 5. 10th Result 2024 देखने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल कर रख लें।