बिहार बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट का इंतजार खत्म होता जा रहा है। जैसे जैसे लॉकडाउन खत्म होने का समय नजदीक आ रहा है रिजल्ट की तारीख भी नजदीक आती जा रही है। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है अब केवल 10वीं का रिजल्ट जारी करना बाकी है। तो बोर्ड का पूरा फोकस भी उसी पर है। एक बार लॉकडाउन खत्म होने के बाद बोर्ड को रिजल्ट जारी करने में ज्यादा वक्त नहीं लगने वाला है। बोर्ड 4-5 दिन में ही अपना रिजल्ट जारी कर देगा।

केवल बिहार बोर्ड ही नहीं, सभी शिक्षा बोर्ड कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं। 17 मई तक के लिए लागू लॉकडाउन के चलते सभी बोर्ड की कॉपी चेकिंग की प्रकिया फिलहाल रुकी हुर्ह है। लॉकडाउन खत्‍म होते ही कॉपी चेकिंग का काम पूरी तेजी से शुरू होगा तथा एक एक कर रिजल्‍ट जारी होने लगेंगे। अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं।

Live Blog

Highlights

    16:14 (IST)11 May 2020
    कहां मिलेंगे स्‍क्रूटनी के लिए एप्लिकेशन फॉर्म

    बिहार बोर्ड कक्षा 12 के जो छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन पत्र इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

    15:43 (IST)11 May 2020
    12वीं के 12 लाख से अधिक स्‍टडेंट्स का रिजल्‍ट हो चुका है जारी

    इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के 1283 केंद्रो पर किया गया था। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।

    15:18 (IST)11 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 12वीं में इन धुरंधरों ने किया है टॉप

    नेहा कुमारी ने 476 (95.2%) अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2%) अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। साक्षी कुमारी 474 (94.80%) अंकों के साथ आर्ट्स टॉपर हैं।

    14:52 (IST)11 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 10वीं के रिजल्‍ट में क्‍यों हो रही है देरी

    देश में लॉकडाउन लागू है जिसके चलते बिहार 10 वीं परीक्षा के प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन रुक गया है और 10 वीं के परिणाम बिहार बोर्ड 2020 को जारी करने में देरी हो सकती है। लॉकडाउन खत्‍म होते ही छात्रों को उनके रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएंगे। फिलहाल देश में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है।

    14:17 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: सभी जिलों को बोर्ड ने दिए हैं निर्देश

    सभी जिलों और परीक्षा मूल्यांकन केंद्रों को एक निर्देश भेजा गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकारी और कर्मचारी किसी भी परीक्षा केंद्र में सामाजिक गड़बड़ी और मूल्यांकन प्रक्रिया को फिर से शुरू न करें।

    13:55 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स https://www.bsebinteredu.in, http://www.biharboardonline.bihar.gov.in, https://bsebbihar.com पर चेक कर सकेंगे।

    13:30 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    - biharboard.online पर जाएं।
    - Inter Result के लिंक पर क्लिक करें।
    - अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।
    - सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

    13:09 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: भ्रामक खबरों से रहें सावधान

    दरअसल, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद कुछ वेबसाइट्स पर 10वीं के परिणाम जारी करने को लेकर खबर आई थी। ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें।

    12:45 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: बगैर प्रेस कांफ्रेंस के जारी किया गया 12वीं का रिजल्‍ट

    जब कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकांश परीक्षा बोर्ड अपनी अपनी परीक्षाएं और मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर रहे हैं, ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।

    12:24 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: 12वीं के इन परीक्षार्थियों का परीक्षाफल कर दिया गया है अमान्‍य

    इस बार उत्तर लिखने के बायें और दायें दोनों तरफ जगह छोड़ा गया था। बायें तरफ के चौथाई में छात्र अपने प्रश्न की क्रम संख्या लिखेंगे वहीं दायीं तरफ के छोड़े गये हिस्से में कुछ नहीं लिखने को कहा था। क्योकि यह जगह परीक्षकों के द्वारा दिये गये अंक के लिए निर्धारित की गयी । इस हिस्से मे अगर कुछ लिखा जायेगा तो ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया गया।

    12:05 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: 12वीं के साइंस स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट पर भी डाल लें नज़र

    साइंस स्ट्रीम में, 2,24,971 उम्मीदवारों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है, जबकि 1,62,471 को सेकेंड डिवीजन मिला है। थर्ड डिवीजन में कुल 3,601 उम्मीदवार पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.39 प्रतिशत रहा है। नेहा कुमारी ने साइंस स्‍ट्रीम में टॉप किया है।

    11:37 (IST)11 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 12वीं में आर्ट्स स्‍ट्रीम का ये रहा है रिजल्‍ट

    इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 6,28,363 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,53,199 छात्र तथा 3,75,164 छात्राएँ सम्मिलित हुए।-

    11:16 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: ये हैं इस साल बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

    नेहा कुमारी ने 476 (95.2%) अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2%) अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। साक्षी कुमारी 474 (94.80%) अंकों के साथ आर्ट्स टॉपर हैं। बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्‍ट 25 मार्च को जारी कर दिए हैं।

    10:54 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: सभी बोर्ड फिलहाल नहीं जारी कर पाएंगे रिजल्‍ट

    केवल बिहार बोर्ड ही नहीं, सभी शिक्षा बोर्ड कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं। 17 मई तक के लिए लागू लॉकडाउन के चलते सभी बोर्ड की कॉपी चेकिंग की प्रकिया फिलहाल रुकी हुर्ह है। लॉकडाउन खत्‍म होते ही कॉपी चेकिंग का काम पूरी तेजी से शुरू होगा तथा एक एक कर रिजल्‍ट जारी होने लगेंगे।

    10:35 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: इन स्‍टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट

    - सबसे पहले biharboard.online पर जाएं।- अब होमपेज पर दिख रहे Inter Result के लिंक पर क्लिक करें।- इस पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।- सब्मिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

    10:17 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: घर से हो सकती हैं कॉपियां चेक

    हालांकि सीबीएसई ने 18 मार्च को आंसर शीट की चेकिंग को रोक दिया है, ऐसे में बोर्ड घर से टीचर्स को आंसर शीट देने की योजना बना रहा है, इसलिए मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इसके लिए राज्य प्रशासन के सहयोग की जरूरत है।

    09:42 (IST)11 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: सभी बोर्ड फिलहाल नहीं जारी कर पाएंगे रिजल्‍ट

    केवल बिहार बोर्ड ही नहीं, सभी शिक्षा बोर्ड कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं। 17 मई तक के लिए लागू लॉकडाउन के चलते सभी बोर्ड की कॉपी चेकिंग की प्रकिया फिलहाल रुकी हुर्ह है। लॉकडाउन खत्‍म होते ही कॉपी चेकिंग का काम पूरी तेजी से शुरू होगा तथा एक एक कर रिजल्‍ट जारी होने लगेंगे।

    09:21 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: पिछले वर्ष से बेहतर रहा है इस वर्ष का रिजल्‍ट

    पिछले साल, 2019 के रिजल्‍ट में इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रतिशत 79.76 प्रतिशत था। 2018 में 52.71 फीसदी था। पिछले साल, रोहिणी प्रकाश ने कुल 500 में से 473 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था, जबकि रोहिणी रानी ने 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में और सत्यम कुमार ने 472 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

    08:16 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    biharboard.online पर जाएं।- Inter Result के लिंक पर क्लिक करें।- अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

    07:48 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: शुरू हो रही है कॉपियों की चेकिंग

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सभी राज्य बोर्डों से कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

    07:29 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: शिक्षकों को आंसर शीट की चेकिंग की सुविधा प्रदान करने के निर्देश

    राज्य के शिक्षा मंत्रियों के साथ एक बैठक में, पोखरियाल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को निर्देश दिया कि वे अपने राज्यों में शिक्षकों को आंसर शीट की चेकिंग की सुविधा प्रदान करें।

    06:58 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: मूल्यांकन प्रक्रिया दोबारा शुरू

    लॉकडाउन होने के कारण बोर्ड की अधिकांश परीक्षाओं की शुरू हो रही है कॉपियों की चेकिंग को शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश के बाद रोक दिया गया था। लेकिन अब दोबारा मूल्यांकन प्रक्रिया का काम शुरू किया जा रहा है।

    06:46 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: 17 मई तक रुके हैं सारे काम

    जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। ऐसे में बोर्ड कोई भी जानकारी 17 मई के बाद ही जारी कर सकता है। इस दौरान बोर्ड के सभी काम भी पूरी तरह रुके हुए हैं

    06:27 (IST)11 May 2020
    पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बेहतर रहा है 12वीं का रिजल्‍ट

    बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 2019 में 79.76 प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा में पास हुए थे। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में रिजल्‍ट थोड़ा बेहतर रहा है।

    06:16 (IST)11 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: इन वेबसाइट पर जारी किया जाएगा रिजल्‍ट

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

    22:32 (IST)10 May 2020
    Punjab Board: CM अमरिंदर सिंह ने कहा- कक्षा 5वीं से 8वीं और 10वीं के सभी छात्र होंगे प्रमोट, 12वीं छात्रों का क्या? जानें

    मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राज्य में महामारी की स्थिति पर विचार करने के बाद निर्णय की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 5 से 8 के सभी छात्रों को संबंधित अगली कक्षाओं में भी प्रमोट किया जाएगा। इसके अलावा PSEB 12 वीं बोर्ड परीक्षा और परिणाम के लिए बारे में उन्होंने कहा कि... पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें-

    22:10 (IST)10 May 2020
    एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया ट्विट, घर बैठे कर सकते हैं 30 ऑनलाइन कोर्स

    एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विट कर बताया कि लॉकडाउन के दौरान छात्र कैसे ऑनलाइन एजुकेशन का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिंक शेयर किया जहां छात्र 30 ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं।We are happy to announce that @SWAYAMMHRD's 6 courses have found a place in @classcentral's list of best 30 online courses of 2019.Click on the link to know more: https://t.co/7uEnrDXl7r pic.twitter.com/ienlTR7JZy— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 9, 2020

    21:52 (IST)10 May 2020
    HRD मिनिस्टर ने रमेश पोखरियाल निशंक ने सिखाई COVID-19 वाली ABCD

    21:33 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 17 मई तक लॉकडाउन लागू

    जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है।

    21:01 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: इन वेबसाइट पर जारी किया जाएगा रिजल्‍ट

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर विजिट कर चेक कर सकेंगे।

    20:33 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी 10वीं की परीक्षा

    परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी. सुबह के सत्र में 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर की पाली 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई।

    20:08 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: मैट्रिक परीक्षा परिणाम जल्द

    बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का परिणाम 24 मार्च 2020 को घोषित किया गया था, और अब जो छात्र बीएसबी 10वीं की परीक्षा दिये हैं, उन्हें मैट्रिक परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम 2020 जल्द ही घोषित किए जाएंगे.

    19:28 (IST)10 May 2020
    श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में कोटा से लौट रहे हैं बिहार के छात्र

    बिहार के सीवान में सोमवार को पहली बार लॉकडाउन में श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचेगी। यह ट्रेन कोटा से प्रवासी छात्रों को लेकर आ रही है। इसके लिए जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया।

    19:01 (IST)10 May 2020
    बिहार में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पटना में एक की मौत

    बिहार में कोरोनावायरस COVID-19 के नए मामलों में फिर से तेजी आ गई है। रविवार को शाम 3 बजे तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 653 हो गई है जबकि पटना में रविवार को कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है।

    18:32 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: मैट्रिक परीक्षा परिणाम जल्द

    बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का परिणाम 24 मार्च 2020 को घोषित किया गया था, और अब जो छात्र बीएसबी 10वीं की परीक्षा दिये हैं, उन्हें मैट्रिक परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम 2020 जल्द ही घोषित किए जाएंगे.

    17:28 (IST)10 May 2020
    biharboardonline.bihar.gov.in पर मिलेंगे स्क्रूटनी के लिए आवेदन-पत्र

    बिहार बोर्ड कक्षा 12 के जो छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन पत्र इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

    17:00 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 25 मई तक कर सकते हैं स्क्रूटनी के लिए आवेदन

    बिहार बोर्ड कक्षा 12 के छात्र जो बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2020 है।

    16:30 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: कौन कर सकता है उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन

    अधिसूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के जो छात्र परीक्षा में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    16:00 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: परिणामों की स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू

    बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी गई अधिसूचना के अनुसार, यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि कक्षा 12 बिहार बोर्ड के छात्र अपनी कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 8 मई, 2020 से आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    15:31 (IST)10 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: भ्रामक खबरों से रहें सावधान

    दरअसल, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद कुछ वेबसाइट्स पर 10वीं के परिणाम जारी करने को लेकर खबर आई थी। ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें।