Bihar Board 10th Result 2021, BSEB Matric Sarkari Result 2021: Bihar School Examination Board (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं के करीब 17 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्क्रूटनी को लेकर छात्रों को हर एक विषय के लिए 70 रुपये की फीस भरनी होगी। यानी अगर आपको एक या दो, जितने भी विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना है तो हर सब्जेक्ट के लिए 70 रुपये फीस चुकानी होगी। स्क्रूटिनी के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से इसके लिए स्टूडेंट्स एप्लाई कर सकते हैं। रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, bsebresult.online, bsebonline.org, biharboard.online के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर से चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2021 Live: Check Updates here

Bihar Board 10th Result 2021 चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा अब अपना रोल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आपका स्‍कोरकार्ड आपके सामने स्‍क्रीन पर होगा। अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं और 24 फरवरी को खत्‍म हुई हैं। बिहार बोर्ड ने इस वर्ष सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने और रिजल्‍ट जारी करने का रिकार्ड बनाया है।

Bihar Board 10th Result 2021 Check Here

SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। क्रीएट मैसेज में, BSEBROLLNUMBER टाइप करें। इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज सकते दे। थोड़ी देर बाद, रिवर्ट मैसेज में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मिल जाएगा।

BSEB Bihar Board 10th Result 2021 Check here

Live Blog

Bihar Board 10th Matric Result 2021: 

Highlights

    14:49 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: इंजीनियर बनना चाहते हैं सेकंड टॉपर

    मैट्रिक परीक्षा में राज्य में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाला उत्कर्ष नारायण भारतीय इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहते हैं। पहले वे इंटर एग्जाम में बेहतर करना चाहते हैं। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के उत्कर्ष ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सेल्फ स्टडी से तैयारी कर परीक्षा दी।

    14:34 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Live Updates: टॉपर बनना चाहती हैं डॉक्टर

    सिमुलतला स्कूल में पढ़ाई करने वाली शुभदर्शिनी डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। फिलहाल उसका पूरा परिवार एकंगरसराय में रहता है। उसकी सफलता से प्रखंड के साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है।

    14:26 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: 4 लाख की आई थी फर्स्ट डिवीजन

    बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्‍चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्‍चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्‍चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्‍चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्‍चे पास होने में कामयाब रहे थे।

    13:51 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: 56263 पर करें मैसेज

    इसके अलावा बीएसईबी को एसएमएस करके भी कक्षा 10वीं के परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को निम्नानुसार BSEBRollNumber टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।

    13:17 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: 372 स्टूडेंट्स ऐसे हुए पास

    कुल 372 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल/क्वालिफाईंग श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 177 छात्र और 195 छात्राएं हैं। जबकि 3,60,665 स्टूडेंट्स अनुत्तीर्ण रहे हैं।

    12:34 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: इतने स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास

    कुल 3,78,980 छात्र बोर्ड परीक्षा में थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. इसमें 1,70,132 लड़के और 2,08,848 लड़कियां शामिल हैं। इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा पीछे रह गया. पिछले साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि इस साल 78.17 छात्र पास हुए. हालांकि पिछले साल की तुलना में फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या इस साल ज्यादा है।

    12:08 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: जानिए स्क्रूटनी के लिए कितनी देनी होगी फीस

    स्क्रूटनी को लेकर छात्रों को हर एक विषय के लिए 70 रुपये की फीस भरनी होगी। यानी अगर आपको एक या दो, जितने भी विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना है तो हर सब्जेक्ट के लिए 70 रुपये फीस चुकानी होगी। स्क्रूटिनी के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से इसके लिए स्टूडेंट्स एप्लाई कर सकते हैं।

    11:48 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: इस साल के 3 हैं टॉपर

    बिहार के शिक्षामंत्री ने 10वीं के रिजल्‍ट घोषित किए थे। 3 छात्र इस वर्ष की परीक्षा में टॉपर बने हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    11:05 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है.

    10:32 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: पिछले साल के मुकाबले गिरा पासिंग पर्सेंटेज

    इस बार का 10वीं की नतजी पिछले साल की तुलना में गि‍रावट आई है. इस साल 78.17 फीसदी छात्र पास हुए है जबक‍ि टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामि‍ल हुए है. वहीं पिछले साल यान‍ी वर्ष 2020 में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

    10:07 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: कितने लड़के और लड़कियां फर्स्ट और सेकंड डिवीजन पास

    इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4,13,087 छात्र फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं. इनमें 2,47,496 छात्र और 1,65,591 छात्राएं शामिल हैं। सेकेंड डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या 5,00,615 है, जो कि सबसे ज्यादा हैं. इसमें 2,58,713 लड़के और 2,41,902 लड़कियां शामिल हैं।

    09:43 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: लड़कियों से ज्यादा लड़के पास

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।

    09:03 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: इतने स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास

    कुल 3,78,980 छात्र बोर्ड परीक्षा में थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. इसमें 1,70,132 लड़के और 2,08,848 लड़कियां शामिल हैं। इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा पीछे रह गया. पिछले साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि इस साल 78.17 छात्र पास हुए. हालांकि पिछले साल की तुलना में फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या इस साल ज्यादा है।

    08:36 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: 78.17 फीसदी हुए पास

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।

    08:06 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Live: टॉप 10 में ये हैं शामिल

    टॉप 10 छात्रों में रोहतास के संदीप, जमुई की शुभदर्शिनी और पूजा कुमारी शामिल है. टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. पूजा कुमारी, सुभाषिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए हैं , इन्होंने 96.8% नंबर पाए. टॉप 10 में शामिल 100 छात्रों में से 13 छाल जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं.

    07:40 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक

    स्टूडेंट्स सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें.
    होम पेज पर Annual Secondary School Examination Result, 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
    अब जो नया पेज खुलेगा उस पर रोल कोड या रोल नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें. क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट ले लें.

    07:20 (IST)07 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: टॉप 10 में ये हैं शामिल

    टॉप 10 छात्रों में रोहतास के संदीप, जमुई की शुभदर्शिनी और पूजा कुमारी शामिल है. टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. पूजा कुमारी, सुभाषिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए हैं , इन्होंने 96.8% नंबर पाए. टॉप 10 में शामिल 100 छात्रों में से 13 छाल जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं.

    16:46 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Live Updates: स्क्रूटनी की तारीखें घोषित

    अगर किसी अभ्यर्थी को ऐसा लग रहा है कि उसे कुछ विषयों में अपेक्षाकृत नंबर नहीं मिल पाया है तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है. इस बार यह आवेदन ऑनलाइन भी सकता है. स्क्रूटनी के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है. इसमें हर विषय के लिए 70-70 रुपए की फीस लगेगी. अभ्यर्थी https://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर संबंधित विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    15:57 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Live: टॉप 10 में ये हैं शामिल

    टॉप 10 छात्रों में रोहतास के संदीप, जमुई की शुभदर्शिनी और पूजा कुमारी शामिल है. टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. पूजा कुमारी, सुभाषिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए हैं , इन्होंने 96.8% नंबर पाए. टॉप 10 में शामिल 100 छात्रों में से 13 छाल जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं.

    15:17 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: पासिंग मार्क्स का नियम

    10वीं परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक है। यानी हर विषय में छात्र के 100 में से कम से कम 30 मार्क्स होने चाहिए। एग्रीगेट 150 अंक होना जरूरी है। छात्र को पास घोषित होने के लिए इंग्लिश और ऑप्शनल सब्जेक्ट (वैकल्पिक विषय) को छोड़कर अन्य सभी विषयों में पास होना होगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा और इसके लिए 100 में से कम से कम 30 अंक लाने होंगे। ऐसे छात्र जो एक या दो विषय में 30 फीसदी से कम नंबर लाते हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

    14:43 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: जानिए स्क्रूटनी के लिए कितनी देनी होगी फीस

    स्क्रूटनी को लेकर छात्रों को हर एक विषय के लिए 70 रुपये की फीस भरनी होगी। यानी अगर आपको एक या दो, जितने भी विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना है तो हर सब्जेक्ट के लिए 70 रुपये फीस चुकानी होगी। स्क्रूटिनी के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से इसके लिए स्टूडेंट्स एप्लाई कर सकते हैं।

    14:06 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: 78.17 फीसदी हुए पास

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।

    13:28 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: किस डिवीजन से कितने पास

    इस साल मैट्रिक के रिजल्ट में पिछले साल से गिरावट दर्ज की गई है जहां, पिछले साल 80 फीसदी छात्र पास हुए थे, वहीं इस बार कम होकर 78.17 फीसदी छात्र ही पास हो पाएं हैं। कुछ 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए हैं।

    12:56 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: टॉपर बनना चाहती हैं डॉक्टर

    सिमुलतला स्कूल में पढ़ाई करने वाली शुभदर्शिनी डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। फिलहाल उसका पूरा परिवार एकंगरसराय में रहता है। उसकी सफलता से प्रखंड के साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है।

    12:26 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: इतने स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास

    कुल 3,78,980 छात्र बोर्ड परीक्षा में थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. इसमें 1,70,132 लड़के और 2,08,848 लड़कियां शामिल हैं। इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा पीछे रह गया. पिछले साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि इस साल 78.17 छात्र पास हुए. हालांकि पिछले साल की तुलना में फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या इस साल ज्यादा है।

    11:54 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है।

    11:16 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: द्वितीय श्रेणी में छात्राओं की संख्या अधिक

    पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो जिले भर में द्वितीय श्रेणी में छात्राएं अधिक पास हुई हैं। जिले में 66 फीसदी छात्राएं द्वितीय श्रेणी में पास हुई हैं। वहीं 54 फीसदी छात्र को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई है। वहीं प्रथम श्रेणी में छात्रों को अधिक सफलता मिली है। ज्यादातर स्कूलों में 20 से 25 फीसदी प्रथम श्रेणी में छात्र और छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

    10:28 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: लड़कियों से ज्यादा लड़के पास

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।

    09:58 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: ये भी हैं टॉप 10 में

    टॉप 10 छात्रों में रोहतास के संदीप, जमुई की शुभदर्शिनी और पूजा कुमारी शामिल है. टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. पूजा कुमारी, सुभाषिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए हैं , इन्होंने 96.8% नंबर पाए. टॉप 10 में शामिल 100 छात्रों में से 13 छाल जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं.

    09:22 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Live Updates: कितने लड़के और कितनी लड़कियां पास

    बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।

    08:50 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: 12,93,054 स्टूडेंट्स हुए पास

    कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए। 

    08:22 (IST)06 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: 4 लाख की आई थी फर्स्ट डिवीजन

    बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्‍चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्‍चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्‍चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्‍चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्‍चे पास होने में कामयाब रहे थे।

    21:04 (IST)05 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: कितने लड़के और लड़कियां फर्स्ट और सेकंड डिवीजन पास

    इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4,13,087 छात्र फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं. इनमें 2,47,496 छात्र और 1,65,591 छात्राएं शामिल हैं। सेकेंड डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या 5,00,615 है, जो कि सबसे ज्यादा हैं. इसमें 2,58,713 लड़के और 2,41,902 लड़कियां शामिल हैं।

    20:35 (IST)05 Apr 2021
    Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Live: 56263 पर करें मैसेज

    इसके अलावा बीएसईबी को एसएमएस करके भी कक्षा 10वीं के परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को निम्नानुसार BSEBRollNumber टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।

    20:06 (IST)05 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: पिछले साल के मुकाबले गिरा पासिंग पर्सेंटेज

    इस बार का 10वीं की नतजी पिछले साल की तुलना में गि‍रावट आई है. इस साल 78.17 फीसदी छात्र पास हुए है जबक‍ि टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामि‍ल हुए है. वहीं पिछले साल यान‍ी वर्ष 2020 में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

    20:06 (IST)05 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: पिछले साल के मुकाबले गिरा पासिंग पर्सेंटेज

    इस बार का 10वीं की नतजी पिछले साल की तुलना में गि‍रावट आई है. इस साल 78.17 फीसदी छात्र पास हुए है जबक‍ि टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामि‍ल हुए है. वहीं पिछले साल यान‍ी वर्ष 2020 में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

    19:37 (IST)05 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: डाउन है वेबसाइट

    बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in , results.biharboardonline.com में तकनीकी समस्या आने के चलते बहुत से स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं। 

    18:58 (IST)05 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: कितने स्टूडेंट्स किस डिवीजन से पास

    फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए हैं।

    18:34 (IST)05 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: बिजली पंडित के 479 नंबर

    डॉ लोहिया हाई स्कूल मोरतर बेगूसराय के छात्र बिजली पंडित ने 479 अंक के साथ छठवां स्थान हासिल किया है। जबकि आर के सी हाई स्कूल फुलवरिया बेगूसराय के छात्र आशीष झा ने 475 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया।

    18:03 (IST)05 Apr 2021
    Bihar Board 10th Matric Result 2021 Live Updates: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है.