बिहार में इस साल 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। दरअसल, बोर्ड ने 10वीं की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो कैंडिडेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह आंसर की के जरिए अपने संभावित रिजल्ट को देख सकते हैं। साथ ही आंसर की के माध्यम से अगर उन्हें किसी प्रश्न का उत्तर गलत नजर आता है तो वह उस पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
10 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्ति
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शामिल रहने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट objmatric.biharboardonline.com से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास 10 मार्च शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कराने का समय है। इस बीच बिहार में 10वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम भी जारी है। कॉपी चेकिंग का काम 1 मार्च से शुरू हो गया था जो कि मार्च के मध्य तक चलेगा।
इस राज्य में बदल जाएंगे सभी सरकारी स्कूलों के रंग, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अगर आंसर की में किसी प्रश्न के जवाब पर आपत्ति है तो वह समय रहते अपनी आपत्ति दर्ज करा दें। इसके लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट objmatric.biharboardonline.com पर जाना होगा। यहां वेबसाइट के होम पेज पर ही अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर आपको लॉग इन करना होगा। लॉग इन हो जाने के बाद आपके सामने आंसर की ओपन हो जाएगी। आप वहीं से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब होगा जारी?
बिहार बोर्ड मैट्रिक की आंसर की जारी होने जाने के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। माना जा रहा है कि 10वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम मार्च के मध्य तक खत्म हो जाएगा। उसके बाद रिजल्ट तैयार करने पर काम शुरू होगा। माना जा रहा है कि 10वीं का परिणाम मार्च के आखिरी हफ्ते में या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हो जाएगा।