बिहार में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार शुरू हो गया है। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त हो चुकी हैं और बुधवार (26 फरवरी 2025) से कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक, अभी 12वीं की कॉपियों का चेकिंग का काम शुरू हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि या तो दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एकसाथ आएगा या फिर 12वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा।
39 लाख बच्चों ने दी बिहार बोर्ड की परीक्षा
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक और इंटरमीडिएट (12) की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 के बीच संपन्न हुई। दोनों क्लास की परीक्षाओं में कुल मिलाकर 39 लाख के करीब बच्चे इस साल शामिल हुए हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अब रिजल्ट के इंतजार में हैं।
कब जारी होगा रिजल्ट?
इस बार रिजल्ट को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि परिणाम मार्च के अंत तक भी जारी हो सकता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि 12वीं का रिजल्ट 25 से 31 मार्च 2025 के बीच घोषित कर दिया जाएगा। वहीं मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट?
आनंद किशोर ने संभावना जताई है कि इस बार का रिजल्ट पिछले साल के रिजल्ट के मुकाबले और बेहतर रहने की उम्मीद है। बता दें कि 2024 में 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 23 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी और रिजल्ट 31 मार्च को जारी हो गया था। वहीं 2024 में ही 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को आया था। 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक हुई थी।