Bihar Board 10th 12th Result 2024 Date and Time Kab Aayega: बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। ताजा अपडेट के अनुसार, नतीजों को 27 से 31 मार्च के बीच जारी किया जा सकता है।

Bihar Board 10th 12th Result 2025 Live Updates

सूत्रों के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम मार्च के आखिरी सप्ताह यानी 27 मार्च तक जारी किया जा सकता है, वहीं इसके तुरंत बाद 10वीं का परिणाम 31 मार्च तक सामने आ सकता है। बिहार बोर्ड रिजल्ट के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। माना जा रहा है कि 20 मार्च तक सभी जिलों से टॉपर्स की कॉपी मांगवा ली जाएगी, इसके बाद 22 तारीख से टॉपर्स के लिए वेरिफिकेशन भी शुरू हो जाएगा। आगे की प्रक्रिया में 25 मार्च कर विषयवार विशेषज्ञ टॉपर्स का इंटरव्यू बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में लेंगे।

Bihar Board 10th Result Live Update

बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी सबसे पहले बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। तीनों संकाय साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाना है। इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 12,92,313 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं तीनों संकाय की कापियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है। छात्रों को अपने परणाम के बेसब्री से इंतजार है जो इस महीने खत्म होने वाला है।

बीएसईबी द्वारा बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किए जाने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।

Bihar Board 12th Result 2025: क्या इस साल बढ़ेगा बिहार बोर्ड 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत ? जानें पिछले परिणामों के आधार पर भविष्य की क्या हैं उम्मीदें