बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे शनिवार जारी कर दिए गए। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि इस बार का रिजल्ट पिछले 5 साल में सबसे बेहतर है। इस बार बिहार में कुल 87.21 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। सीवान जिले के मृत्युंजय कुमार ने पूरे राज्य में टॉप किया है। उन्हें 96.20 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं।
रिक्शाचालक की बेटी हैं दीपाली
परिणाम की घोषणा के बाद नवादा जिले की रहने वाली दीपाली की भी खूब चर्चा हो रही है। दीपाली कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम से पूरे राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है। नवादा की इस बेटी को 500 में से 467 अंक मिले हैं। दीपाली की सफलता पर ना सिर्फ उनके परिवार को नाज है बल्कि पूरा जिला इस बच्ची की कामयाबी की खुशी मना रहा है। दीपाली बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता रिक्शा चलाते हैं और मां गृहणी हैं।
सीए बनना चाहती है दीपाली
कॉमर्स से 5वीं रैंक हासिल करने वाली दीपाली अब अपने परिवार की गरीबी को दूर करना चाहती हैं। दीपाली अब आगे सीए करना चाहती है। हालांकि आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन वह परिवार के अच्छे दिन के लिए संघर्ष करते हुए सीए की पढ़ाई करना चाहती हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि बेटा और बेटी में कभी अंतर नहीं करना चाहिए। उन्होंने भी बेटा और बेटी में अगर अंतर किया होता तो आज उनकी बेटी इस मुकाम तक नहीं पहुंचती।
नवादा से निकले दो और टॉपर
बता दें कि नवादा से सिर्फ दीपाली ही नहीं बल्कि एक और छात्र ने कॉमर्स स्ट्रीम से अच्छा प्रदर्शन किया है। नवादा के लाल कुणाल कुमार कॉमर्स स्ट्रीम में 469 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। कुणाल के पिता किसान हैं। नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका मेसकौर प्रखंड के रहने वाले पूर्व मुखिया के पुत्र व जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार का पुत्र कुमार निशिकांत ने पूरे राज्य में 469 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।