CUET PG 2022: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी 2022 (CUET PG 2022) का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 1सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब दो लाख से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है।
इंडियन एक्सप्रेम में छपी खबर के अनुसार कम से कम 3.57 लाख अद्वितीय अभ्यर्थियों में से करीब 1.87 लाख के करीब महिला अभ्यर्थियों ने भी सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
बीएचयू को मिले 3.53 लाख आवेदन
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए सबसे अधिक 3.53 लाख आवेदन प्राप्त किए, इसके बाद लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने 3.13 लाख और उत्तराखंड स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 3.02 लाख आवेदन प्राप्त किए हैं।
वहीं त्रिपुरा विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय और नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) को क्रमशः 2.94 लाख, 2.90 लाख और 2.82 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
यह है कैटेगरी वाइज आवेद करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए सबसे अधिक 37.53 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।वहीं आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या 33 प्रतिशत, एससी, 9.2 प्रतिशत एसटी हैं और 8.33 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत पंजीकरण कराया है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 2273 उम्मीदवार दिव्यांग वर्ग के अंतर्गत आते हैं।
CUET PG 2022: यह है परीक्षा का शेड्यूल
सीयूईटी पीजी 1 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।