BCECE Result 2018, BCECE Rank Card 2018, BCECE Merit List 2018: Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) ने BCECE 2018 परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट अब ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। BCECE परीक्षा राज्य के विभिन्न इंस्टिट्यूट्स के इंजीनियरिंग, हेल्थ, विज्ञान और कृषि कोर्सेज में दाखिले के लिए कराई जाती है। इसे क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न विषयों के लिए मेरिट लिस्ट अलग-अलग जारी की गई है। स्टूडेंट्स BCECEB की वेबसाइट्स http://www.bceceboard.bihar.gov.in पर इसे चेक कर सकते हैं। लिस्ट एक पीडीएफ फॉर्मैट में जारी की गई है जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

मेरिट लिस्ट देखने के लिए http://www.bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। होम पेजे से ‘Result of BCECE-2018 (Adv. No. BCECEB(BCECE)-2018/21 Dated 19.05.2018)’ लिंक को सिलेक्ट करें। मेरिट लिस्ट खुल जाएगी। अपना रोल नंबर जांचने के लिए ‘Ctrl+F’ टाइप करें फिर सर्च बॉक्स में अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपके सामने होंगे। मेरिट लिस्ट को PCM, PCB, CBA / PCA / MBA / MCA ग्रुप्स में विभाजित किया गया है। लिस्ट जारी हो चुकी है और अब काउंसलिंग शुरू होगी। इंजीनियरिंग और फार्मसी कोर्सेज में दाखिले के लिए PCM ग्रुप के स्टूडेंट्स को तरजीह दी जाएगी। हेल्थ साइंस कोर्सेज जैसे B. Physiotherapy, B. Occupational Therapy, Para Medical के लिए PCB ग्रुप के स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

कृषि कोर्सेज के लिए 50 फीसदी सीट्स CBA, PCA, MBA, MCA और बाकी 50 फीसदी सीट्स PCM और PCB ग्रुप के स्टूडेंट्स से भरी जाएगी। काउंसलिंग शेड्यूल ऑनलाइन जल्द जारी किया जाएगा। इसे भी आप BCECEB की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।