बिहार में बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दिसंबर 2025 सेशन के एग्जाम के लिए जो भी स्टूडेंट एलिजिबल हैं वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bboseonline.com से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने एडमिट कार्ड 27 नवंबर 2025 को इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिए।

प्रैक्टिकल और थ्यौरी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी

बोर्ड की ओर से एक ऑफिशियल नोटिस और ट्वीट में बिहार बोर्ड ऑफ़ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) द्वारा आयोजित दिसंबर 2025 सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (इंटरमीडिएट) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और प्रैक्टिकल/थ्योरेटिकल क्वेश्चन पेपर के डिस्ट्रीब्यूशन/डाउनलोडिंग के इंतजाम के बारे में बताया गया है। बिहार बोर्ड ओपन स्कूल कक्षा 10वीं की थ्यौरी परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी और 23 दिसंबर तक चलेंगी। बोर्ड ने थ्यौरी और प्रैक्टिकल दोनों एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड एग्जाम 2026 की डेटशीट जारी, 3 मार्च से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के पेपर; यहां देखें पूरा शेड्यूल

कब से कब तक होंगी परीक्षा?

बिहार ओपन स्कूल 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी और 24 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की टाइमिंग सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी जबकि दूसरी शिफ्ट का टाइम दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा। वहीं कक्षा 10वीं की थ्यौरी परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी और 23 दिसंबर तक चलेंगी। यह भी दो शिफ्ट में उसी समय पर आयोजित की जाएंगी।

कैसे डाउनलोड करें 10वीं कक्षा के एडमिट कार्ड?

बिहार बोर्ड ओपन स्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने वाले स्टूडेंट इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bboseonline.com पर विजिट करें।

होम पेज पर Log in का ऑप्शन होगा वहां स्कूल कोड और पासवर्ड की सहायता से Log in करें।

अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।