पढ़ाई कर रहे हैं और साथ ही साथ नौकरी की भी तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश में कहां कहां सरकारी बैंकों में नौकरी निकली हुई हैं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप किस नौकरी के लिए कब तक अप्लाई कर सकते हैं और कैसे अप्लाई कर सकते हैं। आपको बस ध्यान रखना है कि आप जिस नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं आप उसकी सभी पात्रताओं को पूरा करते हों। ऐसा न हो कि पात्रता भी पूरी न करते हों और फॉर्म भी भर दें। ऐसी स्थिति में आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

Sarkari Naukri-Result 2019 Live Updates: Check Here

एसबीआई एसओ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने विशेष कैडर अधिकारी पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। डेवलपर, सिस्टम / सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, क्लाउड एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क इंजीनियर, टेस्टर, WAS एडमिनिस्ट्रेटर, इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर, UX डिजाइनर, एप्लीकेशन आर्किटेक्ट, टेक्निकल लीड, इंफ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट, डिप्टी मैनेजर, सिक्योरिटी एनालिस्ट, मैनेजर और चीफ मैनेजर, आईटी रिस्क मैनेजर, आईटी रिस्क मैनेजर, आईटी मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे पदों के लिए कुल 477 खाली पदों को भरना है। इसके लिए 20 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: Check Here

Live Blog

12:29 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: यहां सहायक पदों की नौकरी के लिए करें अप्लाई

सलेम जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Salem District Central Cooperative Bank) ने सहायक (Assistant) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 89 पद पर रिक्तियां हैं, ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए http://www.slmdrb.in पर विजिट करें। आवेदन 30 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे।

12:09 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: विलय के नाम पर फर्जीवाड़े से बचें

रिजर्व बैंक की पिछले दिनों जारी सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों में फर्जीवाड़ा बढ़ा है। बैंकों के विलय के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले इसका भी फायदा उठा सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के एक शीर्ष बैंकर ने कहा कि बैंकों के विलय के बाद यदि किसी उपभोक्ता को बैंक के नाम पर खाता नंबर और उससे जुड़ी जानकारी के लिए कॉल आती है तो सावधान हो जाना चाहिए।

11:50 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: केंद्रीय सहकारी बैंक में क्लर्क और सहायक की होनी है भर्ती

डिंडीगुल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Dindigul District Central Cooperative Bank) ने सहायक/ क्लर्क (Assistant / Clerk) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 32 पदों पर रिक्तियां हैं, जिनपर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbdindigul.net पर विजिट करें।

11:27 (IST)10 Sep 2019
बैंकों में खत्‍म कर दिए गए हैं शनिवार के हॉफ डे

नये नियम के अनुसार अब से बैंकों में 8 की बजाय 6 वीकऑफ कर दिए गए हैं। अब से बैंक में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है तथा पहले और तीसरे शनिवार को ऑफिस रहता है। इससे लोगों को भी कम परेशानी होती है तथा बैंक कर्मचारियों को भी हॉफ डे की बजाय दो पूरे दिनों की छुट्टी मिल जाती है।

11:07 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: केंद्रीय सहकारी बैंक में क्लर्क और सहायक की होनी है भर्ती

डिंडीगुल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Dindigul District Central Cooperative Bank) ने सहायक/ क्लर्क (Assistant / Clerk) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 32 पदों पर रिक्तियां हैं, जिनपर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbdindigul.net पर विजिट करें।

10:45 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: बैंकों में खत्‍म कर दिए गए हैं शनिवार के हॉफ डे

नये नियम के अनुसार अब से बैंकों में 8 की बजाय 6 वीकऑफ कर दिए गए हैं। अब से बैंक में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है तथा पहले और तीसरे शनिवार को ऑफिस रहता है। इससे लोगों को भी कम परेशानी होती है तथा बैंक कर्मचारियों को भी हॉफ डे की बजाय दो पूरे दिनों की छुट्टी मिल जाती है।

10:20 (IST)10 Sep 2019
IDBI Bank Recruitment 2019: इंटरव्‍यू कॉल लेटर हुए जारी, यहां करें चेक

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (Industrial Development Bank Of India, IDBI) ने कुल 600 सहायक प्रबंधक (Assistant Manage) के पद के लिए इंटरव्यू लेटर (Interview Letter) जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा में क्वालीफाई हुए थे, आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर idbi.onlineapplicationform.org/IDBI/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 21 सितंबर 2019 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। बता दें कि असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती परीक्षा (CBT) 28 जुलाई 2019 को आयोजित की गई थी।

10:01 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: छंटनी की खबरों से न हों परेशान

देश के 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने के फैसले के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वस्त किया है कि किसी बैंक कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी। हालांकि, काम के समय में बदलाव हो सकता है। भ्रामक खबरों से घबराने की कतई जरूरत नहीं है।

09:43 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Live Updates: ये चाहिए था आरबीआई में नौकरी पाने के लिए

उम्मीदवार को सार्वजनिक प्रशासन में कम से कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें सचिव के स्तर पर अनुभव या भारत सरकार में समकक्ष शामिल होना चाहिए, या ऐसे व्यक्तियों में से जिनके पास भारतीय या अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक वित्तीय संस्थान में कम से कम 25 साल का काम का अनुभव होना चाहिए।

09:17 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Live Updates: करूर वैश्‍य बैंक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की जरूरत

करूर वैश्‍य बैंक ने कर्नाटक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्‍ट होने पर उम्‍मीदवारों को 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्‍ट पर रखा जाएगा जहां 18000रु का वेतन मिलेगा। अप्‍लाई करने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और ज्‍यादा से ज्‍यादा 28 साल हो। नौकरी टेस्‍ट और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी। आधिकारिक वेबसाइट kvb.co.in है और अप्लाई करने की लास्‍ट डेट 23 अक्‍टूबर है।

09:00 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Live Updates: कृष्‍णगिरी डिस्ट्रिक्‍ट को-ऑपरेटिव बैंक में क्‍लर्क के पदों पर मौके

कृष्‍णगिरी डिस्ट्रिक्‍ट को-ऑपरेटिव बैंक में असिस्‍टेंट/क्‍लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 20 सितम्‍बर से पहले आवेदन करना जरूरी है। आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbkrishnagiri.net पर जाकर विज्ञप्ति देखें और आवेदन करें।

08:40 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Live Updates: तिरुपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में 13 तक करें आवेदनत

तमिलनाडु के तिरुपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट/ क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 सितंबर से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2019 है। अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर विजिट करें।

08:16 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Live Updates: रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में क्या कहा गया

रिजर्व बैंक की पिछले दिनों जारी सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों में फर्जीवाड़ा बढ़ा है। बैंकों के विलय के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले इसका भी फायदा उठा सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के एक शीर्ष बैंकर ने कहा कि बैंकों के विलय के बाद यदि किसी उपभोक्ता को बैंक के नाम पर खाता नंबर और उससे जुड़ी जानकारी के लिए कॉल आती है तो सावधान हो जाना चाहिए।

08:01 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Live Updates: TSCA बैंक में नौकरी के लिए करें आवेदन

तेलंगाना स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (TSCAB) ने स्टाफ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कैंडिडेट्स 30 सितंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

07:43 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: यहां कुल 32 पदों पर नौकरी, आखिरी तारीख 4 अक्टूबर

डिंडीगुल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Dindigul District Central Cooperative Bank) ने सहायक/ क्लर्क (Assistant / Clerk) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 32 पदों पर रिक्तियां हैं, जिनपर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbdindigul.net पर विजिट करें।

07:25 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: रिजर्व बैंक की नौकरी है सबसे खास

भारत का सेंट्रल बैंक है भारतीय रिजर्व बैंक। यह बैंक बाकी सभी बैंकों को संचालित करता है। यह बैंक दो भागों में विभाजित है। केन्द्रीय कार्यालय (सेन्ट्रल ऑफिस)और क्षेत्रीय कार्यालय (रीजनल ऑफिस)। रिजर्व बैंक के कर्मचारियों को अन्‍य कर्मचारियों से अधिक सेवाएं और सुविधाएं मिलती हैं।

07:07 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: मुंबई में है को-ऑपरेटिव बैंक में नौकरी

मुंबई में जिला सहकारी बैंक भर्ती 2019-20 में 221 बैंक सहायक, सुरक्षा अधिकारी, और अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।

06:54 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: बैंकों के विलय के बाद हो सकते हैं ये बदलाव

आप कारोबारी हैं और बैंक में आपका चालू खाता (करंट अकाउंट) है तो उसमें किसी भी तरह के बदलाव की सूचना उन सभी संस्थानों को देनी होगी जिनसे आप कारोबार करते हैं। बैंकों के विलय से चालू खाता में जमा रखने की सीमा और शुल्क में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही बड़ी लेन-देन में इस्तेमाल होने वाले आरटीजीएस की बदली जानकारी साझा करनी पड़ सकती है।

06:39 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: इस सहकारी बैंक में होनी है असिस्‍टेंट के पद पर भर्ती

तिरुप्पुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट/ क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां कुल 68 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन दों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2019 है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर जाना होगा।

06:25 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: इस बैंक में कुल इतने असिस्टेंट पदों पर नौकरी

कुंभकोणम केंद्रीय सहकारी बैंक (Kumbakonam Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट पद पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 90 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए कोई भी डिग्री, सहकारी परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं तमिल भाषा एचएससी या मैट्रिकुलेशन योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान होना जरूरी है। आवेदन और परीक्षा शुल्क 250 रुपये है। आरक्षित श्रेणी, पीडब्ल्यूडी और विधवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन 13 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnjdrb.in पर जाएं।

06:12 (IST)10 Sep 2019
Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: कई बैंकों में चल रही भर्ती, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट जल्द करें अप्लाई

NIIT Limited द्वारा लीडिंग बैंक जैसे ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, करूर वैसा बैंक में लगभग 1000 रिक्तियां हैं, जो वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer) के रूप में नियुक्त करना चाहते हैं। 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट विभिन्न बैंकों की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को चेन्नई में नौकरी करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए NIIT की वेबसाइट पर विजिट करें।

00:03 (IST)10 Sep 2019
IBPS PO के लिए जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) की ओर से प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बोर्ड अब परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ibps.in पर जारी किया जाएगा।

22:04 (IST)09 Sep 2019
एग्जिम बैंक में मैनेजर समेत कई पदों पर मौके

EXIM (एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया) ने मैनेजर और डिप्यूटी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली हुई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए B.E./B.Tech, MCA डिग्री होना जरूरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारीक वेबसाइट http://www.eximbankindia.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन 09 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे।

21:00 (IST)09 Sep 2019
साइंस स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट भी बना सकते हैं बैंकिंग में करियर

कई छात्रों के मन में यह विचार रहता है कि बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कॉमर्स जरूरी होता है मगर ऐसा नहीं है। IBPS समेत स्‍टेट बैंक तथा अन्‍य प्राइवेट बैंक भी आर्ट्स तथा साइंस साइड के स्‍टूडेंट्स से भी आवेदन मांगते हैं। बैंक में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएशन न्‍यूनतम रिक्‍वायरमेंट है।

20:33 (IST)09 Sep 2019
मुंबई जिला को-ऑपरेटिव बैंक में है नौकरी का मौका

मुंबई में जिला सहकारी बैंक भर्ती 2019-20 में कुल 221 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें बैंक सहायक, सुरक्षा अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन और भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

20:11 (IST)09 Sep 2019
प्राइवेट बैंकों में भी जारी हैं भर्तियां

प्राइवेट बैंक या सरकारी बैंक इसके बाद यह तय करें कि आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं या प्राइवेट बैंक में, इन दोनों सेक्‍टर्स में रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया एक-दूसरे से पूरी तरह अलग है।

19:18 (IST)09 Sep 2019
कारोबारियों को बैंकों के विलय से हो सकती है ये परेशानी

आप कारोबारी हैं और बैंक में आपका चालू खाता (करंट अकाउंट) है तो उसमें किसी भी तरह के बदलाव की सूचना उन सभी संस्थानों को देनी होगी जिनसे आप कारोबार करते हैं। बैंकों के विलय से चालू खाता में जमा रखने की सीमा और शुल्क में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही बड़ी लेन-देन में इस्तेमाल होने वाले आरटीजीएस की बदली जानकारी साझा करनी पड़ सकती है।

18:43 (IST)09 Sep 2019
करूर वैश्‍य बैंक में ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी

करूर वैश्‍य बैंक ने कर्नाटक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्‍ट होने पर उम्‍मीदवारों को 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्‍ट पर रखा जाएगा जहां 18000रु का वेतन मिलेगा। अप्‍लाई करने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और ज्‍यादा से ज्‍यादा 28 साल हो। नौकरी टेस्‍ट और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी। आधिकारिक वेबसाइट kvb.co.in है और अप्लाई करने की लास्‍ट डेट 23 अक्‍टूबर है।

18:09 (IST)09 Sep 2019
SBI में भरे जाने हैं 477 रिक्‍त पद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशल कैडर ऑफिसर पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। डेवलपर, सिस्टम / सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, क्लाउड एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क इंजीनियर, टेस्टर, WAS एडमिनिस्ट्रेटर, इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर, UX डिजाइनर, आईटी रिस्क मैनेजर, आईटी रिस्क मैनेजर, आईटी मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे पदों के लिए कुल 477 पद भरे जाने हैं। इसके लिए 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

17:40 (IST)09 Sep 2019
इस सहकारी बैंक में करें असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

तंजावुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Thanjavur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 39 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन 13 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन और भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnjdrb.in पर विजिट करें।

16:59 (IST)09 Sep 2019
तेलंगाना कोऑपरेटिव बैंक में करें नौकरी के लिए आवेदन

तेलंगाना स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (TSCAB) ने स्टाफ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यहां कुल 62 पद पर स्टाफ असिस्‍टेंट की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन टेस्ट की टेंटेटिव डेट: 2 नवंबर 2019। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए टीएससीएबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tscab.org पर विजिट करें।

16:24 (IST)09 Sep 2019
4 व्‍हीलर रखने पर मिलता है फ्यूल अलाउंस

सरकारी बैंकों में ऑफिसर के पदों पर नौकरी कर रहे ऑफिसर्स को बैंक की तरफ से कई सुविधाओं के साथ साथ 4 व्‍हीलर रखने पर फ्यूल अलाउंस भी मिलता है। ये पैसे उन्‍हीं ऑफिसर्स को मिलते हैं जो 4 व्‍हीलर रखते हैं।

15:53 (IST)09 Sep 2019
महीने में 6 मिलते हैं वीकऑफ

नये नियम के अनुसार अब से बैंकों में 8 की बजाय 6 वीकऑफ कर दिए गए हैं। अब से बैंक में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है तथा पहले और तीसरे शनिवार को ऑफिस रहता है। इससे लोगों को भी कम परेशानी होती है तथा बैंक कर्मचारियों को भी हॉफ डे की बजाय दो पूरे दिनों की छुट्टी मिल जाती है।

15:16 (IST)09 Sep 2019
बैंकिंग में करियर बनाने के लिए जरूरी नहीं है कॉमर्स

कई छात्रों के मन में यह विचार रहता है कि बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कॉमर्स जरूरी होता है मगर ऐसा नहीं है। IBPS समेत स्‍टेट बैंक तथा अन्‍य प्राइवेट बैंक भी आर्ट्स तथा साइंस साइड के स्‍टूडेंट्स से भी आवेदन मांगते हैं। बैंक में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएशन न्‍यूनतम रिक्‍वायरमेंट है।

14:26 (IST)09 Sep 2019
Bank Jobs Notification 2019 Live Updates: बैंक की नौकरी में हैं सैलरी के साथ सुविधाएं भी

आईबीपीएस ने देशभर के सरकारी बैंकों में प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पीओ बनने पर उम्‍मीदवारों को सैलरी के अलावा भी ढ़ेर सारी सुविधाएं मिलती हैं। यह एक ट्रांस्‍फरेबल जॉब है, जिसका मतलब है कि ऑफिसर्स का हर 2 से 5 साल में देशभर में कहीं भी ट्रांस्‍फर कर दिया जाएगा। ऑफिसर्स को साल में एक बार छुट्टी, छुट्टी पर जाने के लिए अलाउंसेज, हाउस रेंट अलाउंट, सस्‍ते कार लोन और होमलेन जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

14:06 (IST)09 Sep 2019
Bank Jobs Notification 2019 Live Updates: बैंकों के विलय से नहीं है परेशान होने की आवश्‍यकता

देश के 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने के फैसले के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वस्त किया है कि किसी बैंक कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी। हालांकि, काम के समय में बदलाव हो सकता है।

13:48 (IST)09 Sep 2019
Bank Jobs Notification 2019 Live Updates: इस सहकारी बैंक में है नौकरी का मौका

डिंडीगुल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Dindigul District Central Cooperative Bank) ने सहायक/ क्लर्क (Assistant / Clerk) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 32 पदों पर रिक्तियां हैं, जिनपर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbdindigul.net पर विजिट करें।

13:19 (IST)09 Sep 2019
Bank Jobs Notification 2019 Live Updates: जल्‍द जारी होंगे IBPS PO भर्ती के लिए एडमिट कार्ड

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) की ओर से प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बोर्ड अब परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ibps.in पर जारी किया जाएगा।

12:58 (IST)09 Sep 2019
Exim बैंक में मैनेजर समेत कई पदों पर आवेदन का आखिरी दिन आज

EXIM (एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया) ने मैनेजर और डिप्यूटी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली हुई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए B.E./B.Tech, MCA डिग्री होना जरूरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारीक वेबसाइट http://www.eximbankindia.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन 09 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे।

12:34 (IST)09 Sep 2019
Bank Jobs Notification 2019 Live Updates: क्लर्क के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

डिंडीगुल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने सहायक/ क्लर्क (Assistant / Clerk) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 32 पदों पर रिक्तियां हैं, जिनपर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbdindigul.net पर विजिट करें।