अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए स्कॉलरशिप स्कीम के रजिस्ट्रेशन बंद होने वाले हैं। पहले चरण के तहत इस छात्रवृति योजना के लिए पंजीकरण करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2025 है जिन इच्छुक और पात्र छात्राओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। बता दें कि यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 10 सितंबर 2025 को शुरू हुआ था।
30 हजार रुपए मिलेंगे छात्राओं को
इस स्कीम के तहत छात्राओं को उनकी हायर स्डडी के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। योजना के तहत पात्र और चयनित छात्राओं को उनके ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपए सालान दिए जाएंगे। फाउंडेशन की ओर से हर साल 2.50 लाख छात्राओं को 30,000 रुपये सालाना आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना का यह पहला चरण है। दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनवरी 2026 में शुरू होगी।
कौन कर सकता है इस स्कीम के लिए अप्लाई?
इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अप्लाई करने वाली छात्राएं राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी स्कूलों या कॉलेजों से रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर कक्षा 10 और कक्षा 12 पास कर चुकी हों। उन्हें भारत में कहीं भी किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए दो से पांच साल की अवधि वाले मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के पहले वर्ष में प्रवेश लेना होगा।
यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की पात्र छात्राओं को प्रदान की जा रही है जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रही हैं। छात्रवृत्ति राशि 30,000 रुपये है और यह लाभार्थी के बैंक खाते में उनके पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के दौरान सीधे जमा की जाएगी।
कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
अप्लाई करने के लिए छात्राएं सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट azimpremjifoundation.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Azim Premji Scholarship (Apply Now) पर क्लिक करें।
इसके बाद Register (New Applicant Cohort 2025) लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी पात्रता की जानकारी दर्ज कर Check Eligibility पर क्लिक करें।
लॉग इन क्रेडेंशियल प्राप्त होने के बाद लॉग इन करें और फॉर्म को सबमिट करें।
आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।
आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट आकार का फोटो
आधार कार्ड
कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
पासबुक की स्कैन की गई तस्वीर।