पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान में रविवार (17 फरवरी) को ‘कनेक्शन्स 2019’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसकी शुरूआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देकर की गई। पुलवामा के शहीदों की याद में मुशायरा का आयोजन किया गया था जिसमें मशहूर शायर वसीम बरेलवी, नवाज देवबंदी, गजेन्द्र सोलंकी और प्रवीण शुक्ला ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं और शायरियों का पाठ किया।

कनेक्शन्स 2019 को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि और आईआईएमसी के महानिदेशक केजी सुरेश ने संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा की और संस्थान के डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने समेत तमाम नई योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद पुराने छात्रों को लैटरल कोर्स की सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव है। इसका फायदा ये होगा कि डिप्लोमा किए छात्र  एक साल और पढ़ाई कर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।

ईमका अध्यक्ष प्रसाद सान्याल ने ईमका मेडिकल असिस्टेंस फंड और स्टूडेंट्स के लिए ईमका स्कॉलरशिप का ऐलान किया। मेडिकल असिसटेंस फंड में इस साल 5 लाख का प्रावधान किया जाएगा जबकि स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप में 2 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। तीसरे ईफको ईमका अवार्डस 2019 के तहत जनसंचार की अलग-अलग कैटेगरी में कुल 35 लोगों को पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को पुरस्कार में 21000 रूपये से लेकर 51000 रुपये का चेक, ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र दी गई। टीबी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने वाली नंदिता वेंकटेशन को एल्मुनाई ऑफ द ईयर जबकि गूंज की सह-संस्थापक मीनाक्षी गुप्ता को पब्लिक सर्विस का इफको ईमका अवार्ड-2019 दिया गया।

1. एलुम्नाई ऑफ द ईयर – नंदिता वेंकटेशन, द इकॉनॉमिक्स टाईम्स
2. पब्लिक सर्विस – मीनाक्षी गुप्ता, गूंज
3. एग्रीकल्चर रिपोर्टिंग – श्रुति जैन, द वायर
4. इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग – रणवीर सिंह, एबीपी न्यूज
5. डेवलपमेंटल रिपोर्टिंग – इतिश्री सिंह राठौड़, माई सिटी लिंक्स
6. पॉलिटिकल रिपोर्टिंग – विनीत खरे, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस
7. स्पोर्ट्स रिपोर्टिंग – शांतनु श्रीवास्तव, फर्स्ट पोस्ट
8. इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग – वीरेश्वर तोमर, बिजनेस स्टैंडर्ड
9. क्राइम रिपोर्टिंग – प्रबीर प्रधान, न्यूज 18 उड़िया
10. एनवार्यनमेंटर रिपोर्टिंग – गर्वित गर्ग, द बिहार मेल
11. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग – टीआर विवेक, द हिन्दू
12. फीचर राइटिंग – मीना कोटवाल, बीबीसी हिन्दी
13. डेटा जर्नलिज्म – अभिमन्यू कुमार साहा, बीबीसी हिन्दी
14. प्रिंट प्रोडक्शन – विवेकानंद सिंह, प्रभात खबर
15. ब्रॉडकास्ट प्रोडक्शन – अंशुल सिंह, एबीपी न्यूज
16. डिजीटल प्रोडक्शन, कंटेट – जजाति करण, ओमकॉम न्यूज
17. डिजीटल प्रोडक्शन, इनोवेशन – कौशिकी कश्यप, द क्विंट
18. डिजीटल प्रोडक्शन, वीडियो – रजनीश कुमार, दिल्ली नॉलेज ट्रैक
19. प्रेजेंटर, ऑडियो – मोहम्मद शाहिद, बीबीसी हिन्दी
20. एंकर, वीडियो – एनिका एरन, स्वराज एक्सप्रेस टीवी
21. डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग – सुमित ओसमंड शॉ, बनयान ट्री प्रोडक्शन्स
22. एमेच्योर फोटोग्राफी – अमन गुप्ता, फ्रीलांस पत्रकार
23. प्रोफेशनल फोटोग्राफी – अभिषेक कुमार, एबीपी न्यूज
24. एडवर्टाइजिंग – सारांश जैन, स्टार टीवी नेटवर्क
25. मीडिया इनोवेशन – मोहित पसरीचा, मैक्केन वर्ल्डग्रुप
26. इमेज बिल्डिंग – पूजा मिश्रा, इफको-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस
27. एडवोकेसी – रेणु कक्कड़, एपीजे सुरेंन्द्रा ग्रुप
28. इमेज मैनेजमेंट – अविलाश पाणिग्रही, फ्रीलांस सोशल मीडिया कंसलटेंट
29. सोशल मीडिया मैनेजमेंट, स्मॉल – रूद्र प्रसन्न रथ, फ्रीलांस कंसल्टेंट
30. सोशल मीडिया मैनेजमेंट, बिग – हर्षिल धवन, द ग्लिच
31. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर – वरूण वागीश, माउंटेन ट्रेकर
32. रिसर्च पेपर – निकी तिवारी, एएमयू पीएचडी स्कॉलर
33. इकॉनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन – पीयूष पांडे, द हिन्दू
34. इकॉनॉमिक एंड बिजनेस रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन – जयजीत दास, बिजनेस स्टैंडर्ड
35. क्राइम रिपोर्टिंग जूरी स्पेशल मेंशन – प्रवीण मोहता, नवभारत टाइम्स