http://www.sebaonline.org, Assam HSLC 10th Result 2018, Assam Matric Result 2018, SEBA Result 2018, SEBA Board HSLC 10th Result 2018 at http://www.resuslts.sebaonline.org, http://www.sebaonline.org, http://www.resultsassam.nic.in, http://www.assamonline.in, assamresult.in: Board Secondary Education, Assam (SEBA), HSLC/AHM आज 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। 1,75,976 में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 31,562 छात्रों को पहला डिवीजन मिला है, 41,195 दूसरा डिवीजन और कुल 22,956 छात्रों को तीसरा डिवीजन मिला है। sebaonline.org पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक नतीजे 25 मई सुबह 9 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट विभिन्न वेबसाइट्स, मोबाइल ऐप और SMS के जरिए देख सकते हैं। इसके अलावा मार्क शीट की हार्ड कॉपी और पासिंग सर्टिफिकेट, असम के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से उपलब्ध होंगे। छात्र इन्हें शुक्रवार को ही कलेक्ट कर सकेंगे। चलिए जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका। रिजल्ट आप sebaonline.org, resuslts.sebaonline.org, school.gradeup.co, http://www.assam.shiksha, resultsassam.nic.in, http://www.exametc.com, http://www.results.shiksha, assamjobalerts.com, http://www.indiaresults.com, http://www.assamonline.in, http://www.examresults.net और assamresult.in पर देख सकते हैं।
किसी भी एक वेब-पोर्टल पर लॉगइन करें। इसके बाद ‘HSLC & AHM Results, 2018, Assam’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें और नतीजे देखें। नतीजे डाउनलोड कर आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। आपको बता दें इस वर्ष HSLC/AHM यानी 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 8 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी।
UK Board 10th Result 2018: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने में कुछ घंटे बाकी, यहां करें चेक


उन स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा जिनकी कम्पार्टमेंट आई है। पिछले साल बोर्ड ने 27 जुलाई से 31 जुलाई तक विभागीय परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी। लगभग 75431 उम्मीदवारों ने विभागीय परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे।
असम बोर्ड ने 6,668 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया है। मतलब बोर्ड ने इनका रिजल्ट जारी ही नहीं किया है। असम बोर्ड ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट के अलावा दूसरी अन्य वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
री-चेकिंग के लिए प्रक्रिया आज से शुरू होगी। 15 दिन के भीतर आवेदन किया जा सकता है। रक्तिम भुयान ने 593 अंकों के साथ टॉप किया है। इंग्लिश मीडियम के टॉप 3 स्टूडेंट्स में रक्तिम भुयान (593) का नाम सबसे उपर है।
परीक्षा देने वाले 3,37,570 स्टूडेंट्स में से 1,89,191 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यानी कुल 56.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से अच्छा रहा है। इस बार 59 प्रतिशत लड़के हैं और 53.23 प्रतिशत लड़किया पास हुई हैं।
1. प्रीतपल बेजबरुहा (592)
2. सीमा क्वीन कश्यप (590)
3. देबाशीश भारद्वाज (590)
1. रक्तिम भुयान (593)
2. अर्बी चालिहा (591)
3. ऋटिक श्याम सैकिया (590)
10th बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा दूसरे माध्यम से भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
असम मद्रास एग्जामिनेशन का पासिंग परसेंटेज 50.62 फीसदी रहा है। इसमें पहले स्थान पर कामंदंगा हाई मदरसा, धुबरी के मिजानुर रहमान रहे हैं। रहमान के 556 नंबर आए हैं।
जिन स्टूडेंट्स को लगता है कि उनके नंबर कम आए हैं और अपना कॉपी की रीचेकिंग कराना चाहते हैं तो वह इसके लिए आज से ही अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रीचेकिंग के लिए रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर अंदर अप्लाई करना होगा।
रिजल्ट में टॉप 8 पॉजिशन को 6 लोगों ने मिलकर हासिल किया है। इस साल के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो 59 फीसदी लड़के पास हुए हैं, वहीं लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 53.23 फीसदी रहा है।
कुल 9,343 स्टूडेंट्स ने इसका एग्जाम दिया था। इनमें से 4,604 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 25 स्टूडेंट्स की डिस्टिंक्शन आई है। इनमें से 831 स्टूडेट्स की फर्स्ट डिविजन आई है। 2,489 स्टूडेट्स की सेकेंड डिविजन आई है। इसके अलावा 1,284 स्टूडेट्स की थर्ड डिविजन आई है।
रक्तिम भुयान ने 593 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। अबिनाश कालिता और प्रीतेपाल बेजबरुह 592 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। सुल्तान अयिषाह सिद्दीकी, जिनती देवी और अरबी चालिहा 591 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं।
बोर्ड ने 6,668 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया है। वहीं 1,47,944 स्टूडेंट्स एग्जाम पास नहीं कर पाए हैं। जो स्टूडेंट्स पास हुए हैं वह अपनी मार्कसीट 11 बजे से बोर्ड द्वारा निर्धारित सेंटर्स से ले सकते हैं।
उन स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा जिनकी कम्पार्टमेंट आई है। पिछले साल बोर्ड ने 27 जुलाई से 31 जुलाई तक विभागीय परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी। लगभग 75431 उम्मीदवारों ने विभागीय परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे।
1,75,976 में से कुल 95,813 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 31,562 छात्रों को पहला डिवीजन मिला है, 41,195 दूसरा डिवीजन और कुल 22,956 छात्रों को तीसरा डिवीजन मिला है।
असम बोर्ड ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट के अलावा दूसरी अन्य वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड की तरफ सबसे ज्यादा अंक पाने वाले टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद 10वीं बोर्ड के लिए आ रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद जरुरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें। सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
यदि भारी ट्रैफिक के कारण कोई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों को खोलने में असमर्थ है, तो वह results.sebaonline.org, examresults.net, exametc.com, indiaresults.com, assamonline.in, Result.siksha, knowyourresult.com और assamresult.in वह परिणाम भी देख सकता है।
Assam HSLC 10th Result जारी होने में कुछ ही मिनट का समय बाकी। स्टूडेंट्स बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर अपने संबंधित स्कोर देख पाएंगे।
सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं। उसके बाद AS10 टाइप करें, इसके बाद एक स्पेस दें। स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस SMS को 5207011 पर भेज दें। रिजल्ट कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर होगा।
उदाहरण के लिए - AS10 roll number Send to 5207011
सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं। उसके बाद AS10 टाइप करें, इसके बाद एक स्पेस दें। स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस SMS को 58888111 पर भेज दें। रिजल्ट कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर होगा।
उदाहरण के लिए - AS10 roll number Send to 58888111
असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) 31 मई को कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। एएचएसईसी सचिव कमल गोगोई ने कहा कि असम बोर्ड 31 मई को सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइटों और ऐप के माध्यम से सुबह 11 बजे से उनके परिणाम मिलने लगेंगे।
सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं। उसके बाद SEBA18 टाइप करें, इसके बाद एक स्पेस दें। स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस SMS को 57766 पर भेज दें। रिजल्ट कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर होगा।
उदाहरण के लिए - SEBA18 roll number Send to 57766
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम SEBA के नाम से मशहूर है। यह राज्य में हाई स्कूल लेवल की शिक्षा पर नजर रखता है। हर साल, बोर्ड राज्य में कक्षा 10, 12 परीक्षा आयोजित करता है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गुवाहाटी आज सुबह 9 बजे एचएसएलसी और मदरसा परीक्षाओं के नतीजे की घोषणा करेगा। इस साल, लगभग 3.53 लाख उम्मीदवार कक्षा 10 या हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे। एसईबीए ने 16 फरवरी से 10 मार्च, 2018 तक HSLC की परीक्षाएं आयोजित की थीं।
एक बार रिलीज होने के बाद छात्र sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर अपने संबंधित स्कोर देख पाएंगे। यदि भारी ट्रैफिक के कारण कोई इन वेबसाइटों को खोलने में असमर्थ है, तो वह results.sebaonline.org, examresults.net, exametc.com, indiaresults.com, assamonline.in, Result.siksha, knowyourresult.com और assamresult.in वह परिणाम भी देख सकता है।
पिछले साल 31 मई को एचएसएलसी परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे। परीक्षा में 3.91 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 47.9 4 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक परीक्षा पास की थी, जो कि 15 साल में सबसे कम है।
इस साल, एसईबीए ने कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए लगभग 850 केंद्र आवंटित किए थे और परीक्षा घंटों के दौरान धोखाधड़ी और अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त उपाय किए गए थे। कुछ संवेदनशील केंद्रों में, परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी भी स्थापित किए गए थे।
पिछले साल, पार्थप्रतिम भुयान ऑफ जटिया विद्यालय के, तिहु ने एचएसएलसी परीक्षा में टॉप किया था। तिहु के 600 में से 589 नंबर आए थे। वहीं तीन स्टूडेंट्स ने सेकंड पॉजीशन हासिल की थी। इनें बीवीएफसी मॉडल हाई स्कूल, डिबरूगढ़ के तनमायी हजारिका, साल्ट ब्रुक एकेडमी के राजन्या कश्यप गोगोई और रघुनाथ चौधरी एचएस स्कूल मुकलमुआ के नूरुल होक अली ने सेकेंड पॉजीशन हासिल की थी। इन सभी के 588 नंबर आए थे।
सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम ने पिछले साल 30 मई को परीक्षाफल घोषित किया था। ऐसे में इस बार भी परिणाम के मई आखिरी हफ्ते में जारी होने की उम्मीद की जा रही है। परिणाम आने के बाद आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई अन्य वेबसाइटों पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।