ahsec.assam.gov.in, Assam Board 12th Result: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया है कि आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी एक्टिव हो गया है, जो कि ahsec.assam.gov.in है। छात्र इस पर अपने एडमिट कार्ड की क्रेडेंशियल्स डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने बताया है कि इस साल 12वीं की परीक्षा में 3,02,420 छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड ने यह भी कहा है कि छात्र ऑनलाइन रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

खुशखबरी! UPSC की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों के मिलेंगे एक लाख रुपए, इस राज्य में CM के आदेश पर जारी हुई घोषणा

कैसे देखें AHSC का रिजल्ट?

असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आप इस प्रोसेस से देख सकते हैं।

सबसे पहले आधिकारिक AHSEC वेबसाइट पर ahsec.assam.gov.in या resultsassam.nic.in पर जाएं।
यहां “Assam HS Result 2025 Link” पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन वर्ष सबमिट करें।
HS 2nd Year Result 2025 रिजल्ट व मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें।

लड़कियों ने मारी इस बार भी बाजी

असम बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में इस बार 78.42 प्रतिशत छात्र और 82.95 प्रतिशत छात्राएं पास हुए हैं। इसके अलावा आर्ट्स में पासिंग प्रतिशत 81.03, साइंस का 84.88, कॉमर्स का 82.18 और वोकेशनल का 68.55 रहा है।