Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org: Board of Secondary Education, Assam, Assam HSLC 10th results 2019, Assam High School Leaving Certificate (HSLC) का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज यानी 15 मई को जारी किया गया। रिजल्ट आज सुबह 9 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर चेक कर सकते हैं। असम के 10वीं क्लास के एग्जाम इस साल 12 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक आयोजित किए गए थे जिसमें करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।

Assam Board SEBA HSLC 10th Result 2019: Check Marks Here

पिछले साल यानी 2018 में असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित कराईं गईं थीं। साथ ही साथ असम बोर्ड ने 2018 की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 31 मई को घोषित किया था। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट resultsassam.nic.in, examresults.net, exametc.com, indiaresults.com, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com, assamresult.in पर भी चेक कर पाएंगे।

MP Board 10th, 12th Result 2019 at mpresults.nic.in: check here

Live Blog

SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates:

18:26 (IST)15 May 2019
टॉप 03 पोजीशन पर हैं 05 स्‍टूडेंट्स

पहले स्‍थान पर मेघश्री बोरा - 594 अंक
दूसरे स्‍थान पर प्रत्यूषा मेधी तथा चिन्‍मय हजारिका - 593 अंक
तीसरे स्‍थान पर अनुश्री भुयान तथा आफरीन अहमद - 591 अंक

17:56 (IST)15 May 2019
इतने लड़कों ने हासिल की फर्स्ट डिवीजन

असम बोर्ड HSLC परीक्षा के लिए कुल 1,63,467 लड़कों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1,60,264 पेपर के लिए उपस्थित हुए। इनमें से 1,00,475 लड़कों ने परीक्षा दी, जिनमें से 24,918 ने प्रथम श्रेणी हासिल की। सेकेंड डिवीजन के साथ परीक्षा पास करने वाले लड़कों की संख्या 34,866 है, जबकि थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा पास करने वाले लड़कों की संख्या 40,691 है।

17:31 (IST)15 May 2019
इतने छात्र हुए हैं परीक्षा से निष्‍कासित

कुल 3,42,691 छात्रों में से 3,36,203 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा से 6,488 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा से निष्कासित उम्मीदवारों की संख्या 396 है।

16:47 (IST)15 May 2019
धेमाजी जिला रहा सबसे आगे

असम राज्य के धेमाजी जिले ने 83.28 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए। दूसरे स्थान पर 70.20 पासिंग प्रतिशत के साथ शिवसागर जिला है जबकि 70.08 पासिंग प्रतिशत के साथ नलबाड़ी तीसरे स्थान पर है।

15:54 (IST)15 May 2019
इन सभी वेबसाइट पर मौजूद है रिजल्‍ट

रिजल्‍ट results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, examresults.net, exametc.com, indiaresults.com, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com तथा assamresult.in पर मौजूद है।

15:19 (IST)15 May 2019
परीक्षा के इतने दिनों के भीतर जारी हो गए रिजल्‍ट

असम राज्य के शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने परीक्षा के 59 दिनों के भीतर ही नतीजे दे दिए हैं। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

14:46 (IST)15 May 2019
विषयवार इतने छात्र हुए थे परीक्षा में उपस्थित

विषय-वार, असमिया में 126554 छात्र, बंगाली में 14629 छात्र, बोडो भाषा में 9071 छात्र जबकि अंग्रेजी और हिंदी में क्रमशः 21950 और 3772 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

14:27 (IST)15 May 2019
पिछले वर्ष से बेहतर रहा है रिजल्‍ट

2018 में, कुल पास प्रतिशत 47.49 प्रतिशत रहा था। परीक्षा में कुल 3.91 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 47.94 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। गत वर्ष का रिजल्‍ट पिछले 15 वर्षों में सबसे कम था।

13:51 (IST)15 May 2019
लड़कियों से आगे रहे लड़के

लड़कों का पास प्रतिशत 62.69 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 57.99 प्रतिशत है। संयुक्त रूप से, परीक्षा का पास प्रतिशत 60.23 प्रतिशत रहा है।

13:15 (IST)15 May 2019
594 अंकों के साथ मेघश्री बनीं हैं टॉपर

मेघश्री बोरा ने 594 अंकों के साथ असम HSLC कक्षा 10 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

12:48 (IST)15 May 2019
ये हैं टॉप 3 जिले

असम राज्य के धेमाजी जिले ने 83.28 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए। दूसरे स्थान पर 70.20 पासिंग प्रतिशत के साथ शिवसागर जिला है जबकि 70.08 पासिंग प्रतिशत के साथ नलबाड़ी तीसरे स्थान पर है।

12:15 (IST)15 May 2019
असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सफल छात्रों को दी बधाई

असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने परीक्षा में सफल हुए छात्रों को ट्वीट कर बधाई दी है।

11:41 (IST)15 May 2019
इतने छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

असम बोर्ड एचएसएलसी परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करने वाले कुल 3,42,691 छात्रों में से, कुल 3,36,203 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। एचएसएलसी परीक्षा से अनुपस्थित उम्मीदवारों की संख्या 6,488 है। परीक्षा से निष्कासित उम्मीदवारों की संख्या 396 है।

10:59 (IST)15 May 2019
594 अंकों के साथ मेघश्री बनीं हैं टॉपर

मेघश्री बोरा ने 594 अंकों के साथ असम HSLC कक्षा 10 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद प्रत्यूषा मेधी - 593, चिन्मय हज़ारिका - 593, अनुश्री भुयान - 591, आफरीन अहमद - 591 का स्‍थान है।

10:37 (IST)15 May 2019
इतने छात्रों को मिली है सेकेंड और थर्ड डिवीज़न

सेकेंड डिवीजन पाने वाले छात्रों की संख्‍या 71,020 है जबकि 82,889 छात्रों ने परीक्षा थर्ड डिवीजन में पास की है।

10:18 (IST)15 May 2019
इतने छात्रों ने पाई है फर्स्‍ट डिवीज़न

इस वर्ष HSLC परीक्षा के लिए कुल 3,42,691 छात्र उपस्थित हुए, जिसमें 48599 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, डिस्‍टिंक्‍शन और स्टार स्कोर किया। कुल 5522 छात्रों ने डिस्‍टिंक्‍शन पाई और 16848 छात्रों ने डिस्‍टिंक्‍शन और स्‍टार दोनो प्राप्त किए।

10:06 (IST)15 May 2019
इन वेबसाइट पर मौजूद है रिजल्‍ट

रिजल्‍ट sebaonline.org, resultsassam.nic.in, examresults.net, exametc.com, indiaresults.com, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com तथा assamresult.in पर उपलब्‍ध है। छात्र फौरन अपने रोलनंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

09:49 (IST)15 May 2019
SMS के माध्‍यम से ऐसे मिलेगा रिजल्‍ट

BSNL यूजर्स SEBA18<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 57766 पर SMS भेजें।
Idea/ Jio/ Vodafone उपयोगकर्ताओं AS10<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 58888111 पर भेजें।
AirTel यूजर्स AS10<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 5207011 पर भेजें।

09:15 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: रिजल्ट जारी, यहां देखें अपने नंबर

असम बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई दूसरी वेबसाइट पर मौजूद है। results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, examresults.net, exametc.com, indiaresults.com, assamonline.in, results.siksha, knowyourresult.com, assamresult

09:01 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: विषय वाइज इतने स्टूडेंट्स ने दिए थे एग्जाम

असमिया में 126554 छात्र उपस्थित हुए, बंगाली में 14629 परीक्षार्थी थे, बोडो भाषा में 9071 छात्र थे, जबकि अंग्रेजी और हिंदी में क्रमशः 21950 और 3772 छात्र थे।

09:00 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: 47.94 प्रतिशत था पिछले साल पासिंग पर्सेंटेज

2018 में कुल पास प्रतिशत 47.49 फीसदी था। परीक्षा में कुल 3.91 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 47.94 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की, जो 15 साल में सबसे कम था।

08:56 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: JIO यूजर ऐसे चेक करें अपने नंबर

सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां AS10 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 5888111 पर भेज दें।

08:39 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: JIO यूजर ऐसे चेक करें अपने नंबर

सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां AS10 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 5888111 पर भेज दें।

08:28 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: Vodafone यूजर ऐसे चेक करें अपने नंबर

सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां AS10 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 5888111 पर भेज दें।

08:14 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: IDEA यूजर ऐसे चेक करें अपने नंबर

सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां AS10 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 5888111 पर भेज दें।

08:09 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: BSNL यूजर ऐसे चेक करें अपने नंबर


सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। वहां SEBA10 टाइप करें। इसके बाद एक स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इस मैसेज को 57766 पर भेज दें।

08:03 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: 12 वेबसाइट्स पर देख पाएंगे रिजल्ट

असम बोर्ड ने रिजल्ट 2019 की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन सेवा भी पेश किया है, जहां छात्र एचएसएलसी और हाई मद्रास परीक्षा के अपने अंक प्राप्त कर सकते हैं। मैट्रिक और उच्च मदरसा परिणाम 12 वेबसाइटों पर और मैसेज के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे।

07:55 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: रीवैल्यूशन 17 से 31 मई तक

रिजल्ट रीवैल्यूशन के लिए ऑनलाइन सुविधा 17 मई से 31 मई, 2019 तक उपलब्ध होगी। मतलब जिन स्टूडेंट्स को लगता है कि उनके कम नंबर आए हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

07:38 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट http://www.sebaonline.org पर जाएं।
Class 10 Results लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक फॉर्म वाला पेज खुलेगा।
सभी आवश्यक जानकारी भरें, जैसे अपना रोल नंबर आदि।
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

07:27 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: यहां भी चेक कर पाएंगे रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट अन्य साइट्स http://www.results.sebaonline.org, resultsassam.nic.in, assamresult.in पर भी जारी किए जाएंगे।

07:07 (IST)15 May 2019
SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2019 @sebaonline.org LIVE Updates: आज 7 बजे से पहले सीडी कलेक्ट करने का दिया था आदेश

रिजल्‍ट घोषित होने से पहले बोर्ड ने केंद्रों के सभी अधिकारी-प्रभारियों को आदेश दिया है कि वे अपने संबंधित केंद्रों के उम्मीदवारों के सीडी, मार्क्स शीट और पास सर्टिफिकेट के साथ कार्यालय से 15 मई, 2019 को सुबह 7 बजे से कलेक्ट कर लें। यह भी कहा गया कि संस्थानों के प्रमुख को संबंधित केंद्र के प्रभारी अधिकारी से सुबह 11 बजे से पहले ही कलेक्ट करना होगा।