Assam Board HS Result 2022: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) आज कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी करेंगा। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा। छात्र AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।

12वीं का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। छात्र अपना रिजल्ट ahsec.assam.gov.in के अलावा sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर भी देख सकते हैं।

असम बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से 12 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा दो सत्रों- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया था।

पिछले साल राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण छात्रों की मूल्यांकन आंतरिक परीक्षाओं और पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया था। पिछले साल परीक्षा के लिए कुल 2,49,812 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। वहीं, 2020 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.28 प्रतिशत था, जहां कॉमर्स स्ट्रीम ने 88.18 प्रतिशत के साथ उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया था।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जाए।
होमपेज पर असम बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 202 पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर दर्ज करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।