AHSEC HS Class 12th Result 2016: असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) ने गुरुवार 2 (जून) को सुबह 10 बजे अपने आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं कक्षा में लगभग 2,54,860 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।

कैसे जानें अपना रिजल्ट:

असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जाएं

रिजल्ट पर क्लिक करें..

फिर अपना रोल कोड, रोल नंबर और स्क्रूटनी पासवर्ड एंटर करें

इसके बाद विंडो स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएंगा

इस साल असम में संपन्न हुई बारहवीं की परीक्षा उस वक्त चर्चा में आ गई थी जब भौतिकी (फीजिक्स) और जीव विज्ञान (बायोलॉजी) के प्रस्न पत्र परीक्षा से पहले ही बाहर आ गए। असम शिक्षा परिषद ने 12वीं के जीव विज्ञान की परीक्षा की तारीख उस वक्त आगे बढ़ा दी गई थी, जब उसके (जीव विज्ञान) प्रश्न पत्र राज्य के कुछ हिस्सों में वितरित कर दिए गए। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी प्रश्न पत्र पोस्ट कर दिए गए थे।

अन्य दूसरे राज्यों के 10वीं और 12वीं कक्षा के घोषित परिणाम