HBSE 12th Result 2018 Declared at http://www.bseh.org.in, http://www.hbse.nic.in: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने हरियाणा बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन और एसएमएस से चेक कर सकते हैं। इस बार भी लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ी हैं। इस बार का कुल पासिंग परसेंटेज 63.84 फीसदी रहा है। इस बार 72.38 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 57.10 फीसदी रहा है। इस साल 2,22,388 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 1,41,973 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। वहीं 49,163 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। इस बार रुरल स्कूल के स्टूडेंट्स ने अच्छा परफोर्म किया है। इनका रिजल्ट 64.75 फीसदी रहा है। वहीं सरकारी स्कूलों का भी रिजल्ट ठीक रहा है। इनमें 62.04 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

बोर्ड के मुताबिक हिसार के नवीन और हीना ने टॉप किया है। दूसरी टॉपर महेंद्रगढ़ से स्‍वीटी हैं और तीसरा स्‍थान जींद से गुरमीत ने हासिल किया है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। टॉपर नवीन एक साइंस स्टूडेंट हैं और उन्हें 500 में से 491 नंबर मिले हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा अपना रिजल्ट ऑनलाइन मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का नाम Education Board Bhiwani Haryana है। इस ऐप को हरियाणा बोर्ड ने तैयार किया है।

वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए http://www.bseh.org.in, http://www.indiaresults.com या http://www.examresults.net पर जाएं। यहां होम पेज पर 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए लिंक दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। अब अपना रोल नंबर आदि डालकर सबमिट कर दें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। वहीं SMS पर भी आप रिजल्ट्स देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं के छात्र अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें -RESULTHB12ROLLNUMBER- और 56263 नंबर पर सेंड कर दें।