राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिंक जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आरपीएससी एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का डायरेक्ट लिंक खबर के आखिर में दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च है। वहीं आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 10 मार्च ही है। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया से सब इंस्पेक्टर एपी (टीएसपी और नॉन टीएसपी) के 746 पद, सब इंस्पेक्टर आईबी (टीएसपी) का 1 पद, सब इंस्पेक्टर आईबी (नॉन टीएसपी) के 63 पद, प्लाटून कमांडर (नॉन टीएसपी) के 38 पद, सब इंस्पेक्टर एमबीसी (टीएसपी) के 11 पद भरे जाने हैं। आयु सीमा की बात करें तो 01.01.2022 को न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट मिलेगी। सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला को भी 5 साल की छूट मिलेगी। राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला को 10 साल की छूट मिलेगी।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क, ओबीसी / बीसी नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को 250 रुपए तथा एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी का 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस का होगा। यह पेपर भी 200 अंको का होगा तथा इसे हल करने के लिए भी दो घंटे का समय दिया जाएगा।