Andhra Pradesh APOSS Result 2025: आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसायटी (APOSS) ने एसएससी इंटरमीडिएट परिणाम 2025 घोषित कर दिया है, जिसके बाद इस ओपन एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट apopenschool.ap.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी मार्कशीट को चेक किया जा सकता है।

APOSS Inter, SSC Result 2025: पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?

एसएससी इंटरमीडिएट परिणाम 2025 जारी हो चुका है और छात्रों को यह बात ध्यान रखनी होगी कि उन्हें पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। अगर एक या दो विषय में कोई छात्र फेल हो जाता है,तो उसे अपना रिजल्ट सुधारने के लिए सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर परीक्षा पास करनी होगी।

APOSS Inter, SSC Result 2025: कैसे चेक करें स्कोरकार्ड ?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट apopenschool.ap.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध, APOSS Inter result 2025/APOSS SSC result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4: अब स्क्रीन पर आपका APOSS Result 2025 हो जाएगा।

स्टेप 5: APOSS Result 2025 marks memo PDF की जांच करें और उसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रखें।

APOSS Result 2025 Marks Memo PDF में चेक करें यह डिटेल

एसएससी इंटरमीडिएट परिणाम 2025 मार्क्स मेमो डाउनलोड करने के बाद, छात्र यह डिटेल जरूर चेक करें।

उम्मीदवार का नाम
हॉल टिकट नंबर
जिला कोड
जिला नाम
विषय का नाम और कोड
प्राप्त अंक
योग्यता की स्थिति

कब हुई थी एसएससी इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 ?

आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसायटी (APOSS) इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाएं 3 से 15 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रैक्टिकल एग्जाम 7 से 11 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित किए गए थे। कंपार्टमेंट एग्जाम 19 से 24 मई, 2025 तक आयोजित किए गए थे, जबकि कंपार्टमेंट सेशन के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं 26 से 30 मई, 2025 तक आयोजित की गई थीं।