आंध्र प्रदेश सरकार का स्कूल शिक्षा विभाग 2 नवंबर 2024, शनिवार को आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2024 का रिजल्ट जारी करेगा। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे वह एपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाकर परिणाम देख व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।

दो दिन पहले तारीख की हो गई थी घोषणा

बता दें कि विभाग की ओर से रिजल्ट की तारीख दो दिन पहले ही जारी कर दी गई थी। विभाग ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि AP TET परिणाम 2024 की घोषणा 2 नवंबर, 2024 को की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आंध्र प्रदेश में शिक्षण नौकरियों के लिए पात्र होंगे। AP TET जुलाई 2024 परीक्षा 3 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित की गई थी।

एपी टीईटी रिजल्ट का इस तरह मिलेगा वेटेज

जानकारी के मुताबिक, एपी टीईटी परीक्षा परिणाम आज देर शाम तक जारी होने की संभावना है। हालांकि विभाग के नोटिस में समय के बारे में नहीं बताया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि देर शाम तक ही परिणाम जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को जिला चयन समिति (DSC) की भर्तियों में चयन के लिए वेटेज दिया जाएगा। राज्य सरकार की आगामी शिक्षक भर्ती में एपीटीईटी स्कोर को 20% वेटेज दिया जाएगा। 80 फीसदी वेटेज लिखित परीक्षा के लिए है।

क्या है पासिंग क्राइटेरिया?

आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एपी टीईटी 2024) के लिए जारी विस्तृत विज्ञापन के अनुसार, उत्तीर्ण अंकों पर विचार करने के मानदंड इस प्रकार हैं:

OC (Other Class) – 60% अंक और उससे अधिक
BC (Backward Class) – 50% अंक और उससे अधिक
SC/ST/दिव्यांग (PH) और भूतपूर्व सैनिक- 40% अंक और उससे अधिक

AP TET Result 2024 How to Download Scorecard?

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aptet.apcfss.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर AP TET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।