AP SET 2025 Notification Out: आंध्र प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (AP SET 2025) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा आंध्र प्रदेश के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर की भर्ती और पदोन्नति के लिए अनिवार्य है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट apset.net.in और andhrauniversity.edu.in के माध्यम से पूरी की जाएगी।
AP SET 2025 परीक्षा तिथि और पैटर्न
AP SET 2025 परीक्षा का आयोजन 28 और 29 मार्च 2026 को ऑनलाइन मोड (CBT) में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापट्टनम द्वारा राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा और यह पूरी तरह UGC मानकों के अनुसार होगी।
AP SET 2025 Exam Pattern
Paper 1: Teaching & Research Aptitude
Paper 2: उम्मीदवार द्वारा चुना गया विषय
कुल विषयों की संख्या: 30 विषय
दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे
नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी (संभावित)
AP SET 2025 के लिए आवेदन शुल्क
श्रेणी शुल्क
General 1600 रुपये
BC / EWS 1300 रुपये
SC / ST / PWD / Third Gender 900 रुपये
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। लेट फीस से आवेदन करने की जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी।
AP SET 2025 Eligibility Criteria
उम्मीदवार के पास UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Master’s Degree होनी चाहिए
General Category: न्यूनतम 55% अंक
Reserved Category (SC/ST/BC/PWD): न्यूनतम 50% अंक
आयु सीमा: कोई आयु सीमा नहीं
PhD धारकों को नियमानुसार अंकों में छूट मिलेगी
AP SET 2025 Exam Centres
AP SET 2025 परीक्षा के लिए आंध्र प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, ताकि उम्मीदवारों को सुविधा मिल सके।
AP SET 2025 क्यों है जरूरी?
AP SET परीक्षा पास करना आंध्र प्रदेश में:
सरकारी विश्वविद्यालय
निजी डिग्री कॉलेज
सहायता प्राप्त कॉलेज
में Lecturer / Assistant Professor बनने के लिए अनिवार्य योग्यता है।
How to Apply for AP SET 2025
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट apset.net.in पर जाएं
स्टेप 2. “AP SET 2025 Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें
स्टेप 4. आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
AP SET 2025 Important Dates (संभावित)
इवेंट तारीख
नोटिफिकेशन जारी जनवरी 2026
आवेदन शुरू 9 जनवरी 2026
परीक्षा तिथि 28–29 मार्च 2026
एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले
FAQs – AP SET 2025
Q. क्या AP SET 2025 में आयु सीमा है?
A. नहीं, कोई आयु सीमा नहीं है।
Q. AP SET 2025 कितने विषयों के लिए आयोजित होगी?
A. कुल 30 विषयों के लिए।
Q. क्या AP SET पूरे भारत में मान्य है?
A. नहीं, यह केवल आंध्र प्रदेश राज्य के लिए मान्य है।
