Manabadi AP EAMCET Results 2019: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) काकीनाडा, इंजीनियरिंग कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) 2019 के परिणाम आज (बुधवार, 01 मई) को घोषित कर सकता है। उम्मीदवार जारी होने के बाद आधिकारिक साइट sche.ap.gov.in पर अपने AP EAMCET 2019 परीक्षा का रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे। AP EAMCET परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई – सुबह की शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और दोपहर की पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक थी।

JNTU काकीनाडा आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (APSCHE) की ओर से AP EAMCET परीक्षा आयोजित करता है। AP EAMCET एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो आंध्र प्रदेश के कॉलेजों द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करती है। इस परीक्षा के रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की पूरी संभावना है। पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।

 

Live Blog

14:07 (IST)01 May 2019
मई के तीसरे सप्‍ताह तक जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट

AP EAMCET रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं होंगे। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की सूचना दे दी है कि रिजल्‍ट मई के तीसरे सप्‍ताह तक जारी किया जा सकता है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूचना पढ़ सकते हैं।

13:46 (IST)01 May 2019
आज नहीं जारी होंगे रिजल्‍ट, वेबसाइट पर जारी हुई सूचना

13:43 (IST)01 May 2019
कैसे बनती है EAMCET मेरिट लिस्ट

उम्मीदवारों को योग्यता के क्रम में EAMCET परीक्षा के नार्मलाइज्‍ड मार्क्‍स (75% वेटेज) और 10+2 परीक्षा में प्राप्‍त अंकों (25% वेटेज) के आधार पर रैंक किया जाएगा। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाने वाला है।

13:27 (IST)01 May 2019
पिछले वर्ष ये रहा था रिजल्‍ट

पिछले वर्ष, इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 78.24 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जबकि इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईएएमसीईटी) 2018 में 90.72 प्रतिशत रिजल्‍ट रहा था।

13:06 (IST)01 May 2019
आंसर की हो चुकी है जारी

AP EAMCET इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी 23 अप्रैल को और कृषि परीक्षा के लिए 24 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी । उम्मीदवारों को 26 अप्रैल, 2019 तक आपत्तियां देने का मौका दिया गया था।

12:43 (IST)01 May 2019
स्‍कोरकार्ड का होगा ये फायदा

अपने AP EAMCET 2019 स्कोरकार्ड की के आधार पर छात्र आंध्र प्रदेश में किसी भी व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग से गुजरना होगा।

12:19 (IST)01 May 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल नहीं है रिजल्‍ट

11:58 (IST)01 May 2019
इतने हैं क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स

AP EAMCET-2019 परीक्षा में क्‍वालिफाई होने के लिए छात्रों को कम से कम 25प्रतिशत अंक स्‍कोर करना अनिवार्य है। 25 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्र परीक्षा में डिस्‍क्‍वालिफाई माने जाएंगे तथा उनकी रैंक जारी नहीं की जाएगी।

11:36 (IST)01 May 2019
दोपहर 12 बजे जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट

AP EAMCET परीक्षा के रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो रहे हैं। उम्‍मीद है कि रिजल्‍ट आज दोपहर 12 बजे वेबसाइट पर जारी हो जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर नज़र बनाकर रखें।

11:14 (IST)01 May 2019
पिछले वर्ष ये रहा था रिजल्‍ट

पिछले वर्ष, इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 78.24 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि 90.72 प्रतिशत छात्र तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईएएमसीईटी) 2018 में पास हुए थे। इस वर्ष बेहतर परिणाम आने की उम्‍मीद है।

10:49 (IST)01 May 2019
इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

AP EAMCET परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी होने वाले हैं। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जारी किये जाएंगे। इसके अतिरिक्‍त छात्र अन्‍य वेबसाइट, जैसे http://www.vidyavision.com, http://www.manabadi.com, http://www.manabadi.co.in और http://www.schools9.com पर भी अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे।

10:31 (IST)01 May 2019
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्‍ट

अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
1. आधिकारिक वेबसाइट- sche.ap.gov.in/eamcet पर जाएं।
2. 'Download AP EAMCET' लिंक पर क्लिक करें।
3. आप नये पेज पर लैंड होंगे, यहां रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
4. रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
5. AP EAMCET रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

10:11 (IST)01 May 2019
रिजल्‍ट जारी होने के बाद शुरू होगी काउंसलिंग

AP EAMCET परीक्षा के रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। AP EAMCET एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो आंध्र प्रदेश के कॉलेजों द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करती है।

09:50 (IST)01 May 2019
मेरिट लिस्‍ट होगी जारी

छात्रों की रैंक के आधार पर एक मेरिट लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्र जारी रिजल्‍ट में अपना नाम तथा हॉल टिकट नंबर चक कर सकेंगे। रिजल्‍ट आज वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

09:37 (IST)01 May 2019
अप्रैल में हुई हैं परीक्षाएं

AP EAMCET परीक्षाएं राज्य में 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा के रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। अभी रिजल्‍ट जारी होने के समय की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।