UP Board 12th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानि रविवार (29 अप्रैल) दोपहर 12:30 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अब अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा results.nic.in जैसी वेबसाइट्स पर भी छात्र अपना 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा छात्र ऐप और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन रिजल्ट देखें: यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर आपको UP Board Result 2018 का Result लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपना 12वीं का रोलनंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा रिजल्ट को डाउनलोड कर लें ताकि भविष्य में काम आ सके।
ऐप के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।
2. इसके बाद Board Result 2018 ऐप सर्च करें।
3. सर्च करने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे लेकिन जिसका रिव्यू अच्छा दिया गया है उस ऐप को डाउनलोड कर लें।
4. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के साथ प्री-रजिस्टर करें।
5. इसके बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा वह ऐप के जरिए आप तक पहुंच जाएगा।
SMS के जरिए यूं चेक करें छात्र अपना रिजल्ट
12वीं क्लास के छात्र मैसेज में UP12<Space>ROLLNUMBER टाइप करें और उसे 56263 पर भेज दें।
बता दें कि यूपी बोर्ड भारत का सबसे बड़ा बोर्ड है, जिसमें करीब 66 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 29,81,327 छात्रों ने बरहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसा यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब रिजल्ट अप्रैल के महीने में घोषित किए जा रहा है। इससे पहले मई के महीने में रिजल्ट घोषित किया जाता था।
