तमिलनाडु बोर्ड ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन (Tamil Nadu Board of Higher Secondary Education) साल 2016 की 12वीं क्लास का रिजल्ट ठीक 10:31 मिनट पर घोषित हुआ। राज्य के सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर फीड करना होगा।
गौरतलब है कि तमिलनाडु बोर्ड की ओर से कंडक्ट किए गए 12वीं क्लास के एग्जाम 4 मार्च 2016 से शुरू होकर 1 अप्रैल 2016 तक जारी रहे। लिहाजा उसके बाद से सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल एग्जाम में 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
HSC एग्जाम का आयोजन तमिलनाडु स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से किया जाता है, जिसका हेडक्वाटर चेन्नई में स्थित है। यह बोर्ड एसएसएलसी स्ट्रीम, ऐंग्लो-इंडियन स्ट्रीम, ऑरिएंटल स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ओएसएलसी स्ट्रीम और मैट्रिकुलेशन स्ट्रीम भी ऑफर करता है।