AP Inter 1st, 2nd Year Results 2019: आंध्र प्रदेश बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा (Manabadi AP Inter Results 2019) का रिजल्ट आज (12 अप्रैल) घोषित किया गया। छात्र इन आधिकारिक वेबसाइट examresults.net, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com, bieap.gov.in, और results.cgg.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।बता दें कि आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में इस बार 10.17 लाख छात्र शामिल हुए थे। बता दें कि पिछले साल की तुलना में बोर्ड इस बार काफी पहले रिजल्ट जारी रहा है। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया गया था जबकि 11वीं का 16 अप्रैल को जारी हुआ था।
कितने छात्र हुए पास: बता दें कि इस बार आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा में कुल 10.17 लाख छात्र शामिल हुए, जिनमें 6.3 लाख पास हुए जबकि 52,000 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस बार फिर से लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले ज्यादा प्रतिशत अंक हासिल किए। लड़कियों ने 75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जबकि लड़कों ने 68 प्रतिशत।
National Hindi News, 12 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
इंटरमीडिएट के दूसरे वर्ष में कुल 72 प्रतिशत छात्र पास हुए। जिनमें 75 प्रतिशत लड़कियां और 68 प्रतिशत लड़के शामिल रहे। इसी तरह, इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 60 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए, जिनमें 64 प्रतिशत लड़कियां 56 प्रतिशत लड़के पास हुए। परीक्षा परिणाम देखने के दौरान यदि वेबसाइट में किसी तरह की असुविधा होती है तो छात्र एसएमएस, मोबाइल और दूसरी वेब साइट से रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड की कक्षा 11 की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 28 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 5,16,103 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें 73.3 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे।