Allahabad University Result 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने UG, PG सेमेस्टर और डिप्लोमा परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इन परीक्षाओं में जो कैंडिडेट शामिल हुए थे वह विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपनी नामांकन संख्या और रोल नंबर का उपयोग लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में करना होगा।
BSC में 891 छात्र हुए पास
यूनिवर्सिटी ने बीए पार्ट 2, बीएससी पार्ट 2 और एलएलएम सेमेस्टर 1 के लिए यूजी परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। बीएससी पार्ट 2 की परीक्षा में कुल 1474 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 891 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है। एलएलएम सेमेस्टर 1 में कुल 187 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 156 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है।
कैसे चेक करें परिणाम?
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर ही Student सेक्शन में Result पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां अपने क्रेडेंशियल (एनरॉलमेंट नंबर और और रोल नंबर) दर्ज कर सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें और इसे डाउनलोड कर लें।
मार्कशीट पर मिलेगी यह जानकारी
छात्र का नाम
रोल नंबर
रजिस्ट्रेशन नंबर
पाठ्यक्रम/कार्यक्रम का नाम (उदाहरण: बीए, बीएससी, आदि)
सेमेस्टर/वर्ष
विषयवार अंक या ग्रेड
कुल अंक/ग्रेड
उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण स्थिति
विश्वविद्यालय का नाम और लोगो
परीक्षा सत्र (उदाहरण: 2024-25)
परिणाम घोषणा तिथि