नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 की करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए के लिए जिन पैरेंट्स ने अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराया है वह अगर फॉर्म में किसी तरह का कोई बदलाव करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 28 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी।
23 जनवरी को बंद हुई थी रजिस्ट्रेशन विंडो
रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। उसके बाद आप फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। हालांकि अभिभावक वहीं सुधार कर सकते हैं जिसकी परमिशन एनटीए की ओर से दी गई है। बता दें कि एआईएसएसईई 2025 के लिए विस्तारित आवेदन विंडो 23 जनवरी को शाम 5 बजे बंद हुई थी। यह परीक्षा देश भर के 190 शहरों में ओएमआर शीट का उपयोग करके ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
जल्द जारी किया जाएगा शेड्यूल
बता दें कि अभी एनटीए की ओर से परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि करेक्शन विंडो बंद होने के बाद एनटीए जल्द ही शेड्यूल जारी कर देगा जिसमें परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि शामिल है। AISSEE प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च को 10-12 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उनका जन्म 1 अप्रैल, 2013 और 31 मार्च, 2015 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना चाहिए।
सभी सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बालिकाएं पात्र हो सकती हैं। 31 मार्च, 2025 को 13 से 15 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार (अर्थात जिनका जन्म 1 अप्रैल, 2010 और 31 मार्च, 2012 के बीच हुआ हो) कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।