आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट्स डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप की भर्ती निकाली है। एयरपोर्ट पर नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 दिसंबर है। उम्मीदवार इस तारीख से पहले-पहले अप्लाई करें।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती के तहत कुल 197 पदों पर उम्मीदवारों की हायरिंग होगी। अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 26 साल है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में फुल टाइम रेगुलर डिग्री/रेगुलर इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। योग्यता और पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
कितना मिलेगा पैसा?
इस भर्ती के सेलेक्ट होने वाले अप्रेंटिस को उनके लेवल के हिसाब से पैसा मिलेगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 15 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। आईटीआई अप्रेंटिस को 9000 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों को सबसे पहले इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। उसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा और लास्ट में मेरिट के आधार पर उम्मीदवार फाइनल सेलेक्ट होंगे।
कैसे करें अप्लाई?
उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। अब आपको आगे की प्रक्रिया में अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। आगे के स्टेप में लॉग इन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें। अब दस्तावेजों को अपलोड करें और फीस का भुगतान करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
