भारतीय वायु सेना (IAF) ने मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए ग्रुप ‘Y’ (गैर-तकनीकी) में एयरमैन के रूप में शामिल होने के लिए भारतीय और गोरखा सहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली की घोषणा की है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह यहां इस सरकारी नौकरी 2024 के लिए आवेदन की तारीख से लेकर चयन प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Air Force Recruitment 2025: रैली की तिथियां
रैली शुरू होने की तिथि | 29 जनवरी 2025 |
रैली की अंतिम तिथि | 06 फरवरी 2025 |
Air Force Recruitment 2025: आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता | जन्मतिथि |
12वीं पास उम्मीदवार | 03 जुलाई 2004 से 03 जुलाई 2008 के बीच |
डिप्लोमा / बी.एससी. धारक (अविवाहित) | 03/ जुलाई 2001 से 03 जुलाई 2006 के बीच |
डिप्लोमा/बी.एससी. धारक (विवाहित) | 3 जुलाई 2001 से 03 जुलाई 2004 के बीच |
वायु सेना एयरमैन ग्रुप ‘वाई’ भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
Air Force Recruitment 2025:: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी (50% अंक) के साथ 12वीं उत्तीर्ण या फार्मेसी में डिप्लोमा/बी.एससी. (50% अंक) होना अनिवार्य है। नामांकन के समय राज्य फार्मेसी परिषद या फार्मेसी परिषद ऑफ इंडिया से वैध पंजीकरण अनिवार्य है।
Air Force Recruitment 2025:: आवेदन कैसे करें
एयर फोर्स एयरमैन ग्रुप ‘वाई’ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस इस प्रकार है।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in/CASB/ पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर Upcoming Opportunities के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. पेज पर मौजूद RECRUITMENT RALLY AIRMEN INTAKE 01/2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. लॉगिन डिटेल दर्ज करके सबमिट करें और सामने खुले फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेज सबमिट करें।
स्टेप 5. फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
Air Force Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया क्या है ?
एयर फोर्स एयरमैन ग्रुप ‘वाई’ पदों के लिए जारी की गई रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया को चार चरणों में बांटा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षा