AILET Result 2016: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU-D) ने ऑल इंडिया लॉ ऐंट्रेंस टेस्ट-2016 (AILET) के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट nludelhi.ac.in पर जा सकते हैं। करन धल्ला ने 119 अंक प्राप्त कर AILET 2016 में टॉप किया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने यह परीक्षाएं 1 मई को आयोजित कराई थीं।

Read Also: TNBSE Result 2016: tnresults.nic.in पर घोषित हुए तमिलनाड़ू बोर्ड 12वीं HSC के नतीजे

ऐसे देखें नतीजे-
नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर ‘AILET 2016 Results’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर छात्रों को अपने प्रवेश पत्र का नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ एंटर करनी होगी। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। अभ्यर्थी इसे भविष्य के लिए डाउनलोड या सेव भी कर सकते हैं।

बता दें कि परीक्षा के बाद कुल 73 छात्रों का चयन किया गया है। जनरल कैटेगरी से 52 छात्रों का, एससी के 11, एसटी के 5, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी 2, कश्मीरी माइग्रेंट्स के 1 और जम्मू कश्मीर निवासी कैटेगरी के 2 छात्रों का चयन किया गया है।

AILET results 2016