AIIMS MBBS Entrance Exam Result 2016: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2016 का परिणाम मंगलवार शाम को घोषित कर दिया। सब डीन (परीक्षा) डॉ. अशोक जरयाल ने बताया कि इस साल 29 मई को आयोजित परीक्षा में बैठे 1,89,357 परीक्षार्थियों में से 7137 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से दो हजार का काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही डॉ. जरयाल ने बताया कि काउंसलिंग सत्र की शुरूआत चार जुलाई से होगी जो कई दौर में चलेगी। नतीजे http://www.mbbs.aiimsexams.org पर जारी किए गए हैं।
पूरे देश के सात एम्स संस्थानों में 672 एमबीबीएस की सीटों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था। इसमें से 181 सीटें ओबीसी, 101 एससी और 53 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।
एम्स संस्थान नई दिल्ली, भोपाल (मध्यप्रदेश), भुवनेश्वर (ओडिशा), जोधपुर (राजस्थान), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़) और ऋषिकेश (उत्तराखंड) में स्थित हैं। पिछले साल नतीजे 18 जून को जारी कर दिए गए थे।