AIIMS INI CET July 2024 Registration: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) जुलाई 2024 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कब होगा पेपर?
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की लास्ट डेट 12 अप्रैल, शाम 5 बजे तक है। बता दें कि इसका एग्जाम 19 मई को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड 13 मई को जारी हो जाएंगे। एडमिट कार्ड एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इससे पहले ऑनलाइन फॉर्म में कुछ बदलाव करने के लिए करेक्शन विंडो 13 अप्रैल से खुल जाएगी और 15 अप्रैल को वह विंडो बंद हो जाएगी।
OCI कैटेगिरी को करना होगा नया रजिस्ट्रेशन
एम्स के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “ओसीआई श्रेणी के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी उम्मीदवारों को जुलाई 2024 सत्र के लिए एक नया बुनियादी पंजीकरण करना आवश्यक है। ओसीआई श्रेणी के उम्मीदवारों का पिछला रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होगा।”
आवेदन करने के लिए मानदंड
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
MD, MS, DM (6 साल), MCH (6 साल) और एमडीएस कोर्ट के लिए बीडीएस डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए सभी INIs से 31 जुलाई 2024 को या उससे पहले 12 महीने की इंटर्नशिप/प्रैक्टिकल ट्रेनिंग आवश्यक है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध एम्स INICET जुलाई 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक डिटेल दर्ज करना होगा।
- फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।