अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025 परिणाम घोषित कर दिया है। ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए हुई AIIMS CRE 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

AIIMS CRE 2025 Result: कौन और किस लिए आयोजित करता है एम्स सीआरई ?

कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जाता है, जिसका उद्देश्य केंद्रीय अस्पतालों में ग्रुप बी और सी रिक्तियों को भरना होता है।

AIIMS CRE 2025 Result: कैसे चेक करें एम्स सीआरई रिजल्ट 2025 ?

Direct Link to Check AIIMS CRE 2025 Result

स्टेप 1. आधिकारिक एम्स परीक्षा पोर्टल aiimsexams.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध CRE Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।

स्टेप 4. अब आपका CRE Result 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

AIIMS CRE 2025 Result: कब और किस मोड में आयोजित हुई थी परीक्षा ?

कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025 का आयोजन 26 से 28 फरवरी, 2025 की अवधि में किया गया था, जिसका निर्धारित समय 90 मिनट था। यह परीक्षा 400 अंकों के लिए थी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए थे। प्रश्नपत्र में 25 MCQ सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर की योग्यता और ज्ञान से थे, जबकि 75 MCQ संबंधित समूह के डोमेन से संबंधित थे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन लागू होगा।