AIBE 18 Result 2024, AIBE XVIII Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम 18 (AIBE 18 Exam 2024) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का नतीजों को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जाम के 18वें एडिशन के नतीजे जारी कर दिए हैं।
बार काउंसिल ने इन परिणामों की घोषणा मंगलवार, 26 मार्च 2024 की है। परिणाम जारी करने के साथ ही काउंसिल ने इस इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के स्कोर कार्ड को भी जारी कर दिया है। छात्र नतीजे और स्कोर कार्ड को काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर देख सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।
AIBE 18 Result 2024: कैसे देखें नतीजे ?
ऑल इंडिया बार एग्जाम 2024 देने वाले छात्र जो अपना रिजल्ट देखना चाहए हैं, वो यहां बताई जा रही स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अपना रिजल्ट बिना किसी परेशानी के देख सकेंगे।
स्टेप 1. सबसे पहले छात्रों को बार काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना है।
स्टेप 2. होम पेज पर जाने के बाद सामने दिख रहे AIBE 18 Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने विंडो में मांग जा रही लॉगिन क्रिडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और बर्थडेट को दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
स्टेप 4. सही डिटेल दर्ज करने के बाद आपका परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंट भी निकाल कर रख लें।
AIBE 18 Result 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जाम के 18वें एडिशन की परीक्षा को 10 दिसंबर 2023 के दिन आयोजित किया था। एग्जाम के तीन दिन बाद ही 13 दिसंबर 2023 को बार काउंसिल ने प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी थी। आंसर की जारी करने के बाद छात्रों से 20 दिसंबर तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियों को आमंत्रित किया गया था।
20 दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित करने के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने फाइनल आंसर की 21 मार्च को जारी की थी, जिसके एक हफ्ते बाद 26 मार्च 2024 को नतीजों की घोषणा कर दी गई है।